Ticker

6/recent/ticker-posts

टमाटर की कीमतों ने किये लोगो के चेहरे लाल

 टमाटर की कीमतों ने किये लोगो के चेहरे लाल

आम लोगो की पहुँच के बाहर हुई ख़रीदारी

रिपोर्ट-अमित यादव मोनू

सहारनपुर-टमाटर बढते दामों के कारण अब आम लोगों की रसोई से गायब होने लगा है।टमाटर की कीमत ने ही लोगों के चेहरे लाल कर दिए है वही टमाटर धीरे धीरे आम लोगो की पहुंच  से भी दूर होने लगा है।

गुरूवार को टमाटर अब तक के सबसे ज्यादा  मूल्य 120 रूपये किलों में बिका है। लोग टमाटर के इस मूल्य से हैरान और परेशान है। आमतौर पर टमाटर हर सब्जी में स्वाद बढाने में प्रयोग होता रहा है। उधर हिमगोलोबीन बढ़ाने वा अनेक बिमारी को दूर रखने के लिए टमाटर का प्रयोग होता रहा है। किंतु इसकी कीमत कारण जहां यह लोगों की रसोई से नदारद होने लगा है वही अब सेहत के लिए भी लोग इसका प्रयोग करने से कतराने लगे है। कहते है कि टमाटर खाने से चेहरे पर लाली आती है पर टमाटर की कीमत ने ही लोगों के चेहरे लाल कर दिए है।व्यापारीयों के अनुसार लोकल फसल तो अधिक गर्मी के कारण खेतों में ही खतम हो गई और पहाड़ों में होने वाला टमाटर बारिश की भेंट चढ गया। इस वक्त मंड़ियों में बाहर से टमाटर पहुंच रहा है। जिसकी कीमत मंडी तक आते-आते 20 किलों कैरेट की कीमत 1800 रूपये तक पहुंच जाती है। जिसमें से दूर से आने के कारण टमाटर किलों से दो किलों सड़ जाता है। कुछ भी हो इसकी आसमान छूती कीमतों ने आम लोगों की पहुंच से इस दूर कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल मेडिकल कॉलेज में किया गया दिवाली मिलन का आयोजन