Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ली मीटिंग और दिए दिशा निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ली मीटिंग और दिए दिशा निर्देश

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्ध नगर को 'सेफ सिटी' के रूप में विकसित किया जाए। दूसरे चरण में 57 जिला मुख्यालयों की नगर पालिकाओं और फिर तीसरे चरण में 143 नगर पालिकाओं को सेफ सिटी परियोजना से जोड़ा जाए। ऐसे शहरों के प्रवेश द्वार पर "सेफ सिटी" का बोर्ड लगाकर विशिष्ट ब्रांडिंग भी की जाये। इस तरह यूपी देश का पहला सबसे सुरक्षित शहर वाला राज्य होगा। उन्होंने पहले चरण का काम तीन माह में पूरा करने का निर्देश दिया है।

मंगलवार को गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में सेफ सिटी परियोजना के विस्तार की कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में उपयोगी साबित हो रही है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आधुनिक नियंत्रण कक्ष, पिंक पुलिस बूथ, आशा ज्योति केंद्र, सीसीटीवी कैमरे, महिला पुलिस स्टेशनों में परामर्शदाताओं के लिए हेल्प डेस्क, बसों में पैनिक बटन और अन्य सुरक्षा उपायों को लागू करने में मदद मिली है। इसे बुजुर्गों, बच्चों और विकलांग लोगों की सुरक्षा से भी जोड़ा जाना चाहिए। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से शहरों की सुरक्षा व्यवस्था स्मार्ट हो गयी है। व्यापारियों के सहयोग से अधिक से अधिक सीसीटीवी लगवाएं। सभी थानों में सीसीटीवी लगाने के लिए एसओपी तैयार करें। प्रत्येक माह जिला स्तर पर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करें, उनकी समस्याओं को सुनें एवं उचित समाधान करें। सफल महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, दिव्यांगों की पहचान करें और उन्हें रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त  दीपावली मनाने की ली शपथ