Ticker

6/recent/ticker-posts

सबका साथ सबका विकास पीएम आवास योजना की उड़ी धज्जियां

सबका साथ सबका विकास पीएम आवास योजना की उड़ी धज्जियां

कागजों तक सीमित हुई आवासीय योजना, पात्रों को नही मिला लाभ

 रिपोर्ट-एसडी गौतम

सहारनपुर-एक तरफ जहां केंद्र व प्रदेश सरकार सबको आवास योजना के तहत लाभ देने का कार्य कर रही है तो वही सरकार के कुछ नुमाइंदों की वजह से यह योजना धरातल पर दम तोड़ती दिखाई दे रही है। जिस कारण गरीबों को भारी परेशानियों का सामना करते हुए कच्चे मकान व छप्पर आदि के नीचे रहकर गुजर बसर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। 

ब्लॉक रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव सकतपुर में बॉबी पुत्र हुकुम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बेहद गरीब परिवार है और बारिश से टपकती कच्चे मकान की छत के नीचे जान हथेली पर रखकर रहने को मजबूर है लेकिन संबंधित अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराया गया लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ है। पीड़ित ने शासन से जल्द मकान बनवाए जाने की मांग की है। चरण सिंह व भूरा आदि के भी मकान बारिश से क्षतिग्रस्त हो गए है। वही ब्लॉक नागल क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी मंगता, अब्बास, इंतजार व इशाकपुर निवासी नौबहार आदि भी बारिश के कारण अपने सिर को छप्पर आदि के नीचे ढकने को मजबूर है। साथ बलियाखेड़ी ब्लॉक के गांव कपासा में भी स्व: सेवाराम के परिवार की भी यही स्थिति है। हैरत की बात है कि पात्रता की  श्रेणी में होने के बाद भी पीड़ितों के आवास नही बनाए गए है अब अगर बारिश के मौसम में मकान तो क्षतिग्रस्त हो गए है लेकिन अगर कोई जनहानि होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? यह एक बड़ा सवाल है? वही किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा किसी भी प्रकार की सुध नहीं लिए जाने से ग्रामीणों में रोष है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।