लायन्स क्लब सहारनपुर सेंट्रल द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- लायन्स क्लब सहारनपुर सेंट्रल द्वारा आज स्थानीय गुरुतेग बहादुर पब्लिक सकूल में वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर नीम,अंजीर ,रुद्राक्ष, परिजात,कड़ी पत्ता,पीपलआदि के औषधीय वृक्षों का पोधोरोपण किया गया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष चरणजीत सिंह व स्कूल के मैनेजर स0गुरमीत सिंह ने कहा कि मानव जीवन के लिए वृक्षों का बहुत महत्व है क्योंकि वृक्षों से हमें जीवन दायिनी आक्सीजन मिलती है।हम जीवन में किसी भी अन्य चीज के बिना रह सकतें हैं परंतु आक्सीजन के बिना कुछ क्षण भी रहना असंभव है।यह एकमात्र कारण नहीं है कि पेड़ हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।उनके पास पर्यावरण के साथ-साथ जीवित प्राणियों के लिए बहुत कुछ है। ऑक्सीजन देने के अलावा, पेड़ पर्यावरण से विभिन्न हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव कम होता है। पेड़ हमें भोजन और आश्रय भी प्रदान करते हैं।स्कूल के प्रधानाचार्य स0इन्द्र पाल सिंह व कार्यक्रम चेयरमैन मंडलीय चेयरमैन संजय भसीन ने कहा कि विकास के नाम पर जंगलों की कटाई की जा रही है जिससे ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ता जा रहा है।वृहद वृक्षारोपण व वनों का संरक्षण करके हम मानव व पशु पक्षियों के जीवन की रक्षा कर सकते हैं।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष चरणजीत सिंह,सचिव अमरीक सिंह बतरा,जोन चेयरमैन सुनील पुरी, डी0एस0जुनेजा,संजय भसीन, एस0के0आहूजा,रविन्द्र पाल सिंह,बलबीर सिंह,बेअंत सिंह, डॉ0एम0पी0सिंह चावला,स्कूल के अध्यापक व स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ