सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को सौंपा माँगपत्र
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
सफाई कर्मचारी यूनियन के तहसील अध्यक्ष संजय वाल्मीकि के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय में पहुँचे सफ़ाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी बृजेन्द्र चौधरी को 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पंचायत के सभी वाहन चालकों को एकसमान वेतन मिले।महिला सफाई कर्मचारियों को केवल झाड़ू का कार्य दिया जाए। सफाई उपकरणों को समय पर मरम्मत करवा कर दिया जाए। ठेकेदार का ठेका निरस्त कर सफाई कर्मचारियों के ईपीएफ के खातों से होल्ड हटाया जाए।सभी सफाई कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों का वेतन पाँच तारीख तक डाला जाए ।सफाई कर्मचारी से कोई भी निज़ी कार्य जैसे स्कूल,बारात घर,अधिकारी का घर आदि का कार्य न कराया जाए।सीमा विस्तार के अनुसार सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए। कर्मचारी यूनियन को एक दफ्तर उपलब्ध कराया जाए। सफाई कर्मियों के क्षेत्र समान किए जाए कोई भी क्षेत्र छोटा या बड़ा न हो।पंप ऑपरेटरों और बिजली वर्करों का भी वेतन बढ़ाया जाए।नाला टीम को साबुन ,गलब्ज,जूते ,ड्रेस आदि सेफ्टी किट दी जाए।एमआरएफ प्लांट पर सफाई कर्मचारी की ड्यूटी नही लगेगी।सभी सफाई कर्मचारियों को मौसम के अनुसार वर्दी दी जाए।सफाई कर्मचारियों को आईकार्ड बनाकर दिए जाए। इस दौरान सभासद संदीप सैनी, सचिन रुहेला,अमन वाल्मिकी,संजय वाल्मिकी,सन्नी,अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ