Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यावरण संरक्षण,वृक्षावरण व उसके महत्व,जल संरक्षण के सम्बन्ध में हुआ कार्यक्रम

पर्यावरण संरक्षण,वृक्षावरण व उसके महत्व,जल संरक्षण के सम्बन्ध में हुआ कार्यक्रम

रिपोर्ट-एसडी गौतम

सहारनपुर-वन महोत्सव के अवसर पर वन महोत्सव सप्ताह के अंतिम दिवस पर शिवालिक वन प्रभाग, सहारनपुर की बड़कला रेंज के अन्तर्गत ग्लोकल स्कूल, मिर्जापुर पोल में वन महोत्सव 2023 के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त जानकारी प्रभागीय वनाधिकारी, शिवालिक वन प्रभाग, सुश्री श्वेता सैन ने देते हुए  बताया कि इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, वृक्षावरण व वृक्षारोपण के महत्व, जल संरक्षण, स्वच्छता, प्लास्टिक के उपयोग का परित्याग करने के सम्बन्ध में चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता, संगोष्ठी का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में पुरूस्कार वितरण किया गया, जिसमें शोमा बिसवा को प्रथम पुरूस्कार, अलिना द्वितीय पुरूस्कार, अब्दुल बकीर को तृतीय पुरूस्कार दिया गया है। सुश्री श्वेता सैन’’ने बताया कि वन महोत्सव 2023’ मनाने का मुख्य उद्देश्य मानव जीवन मंे वनों एवं वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका से है। इनसे प्राप्त होने वाले प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ तथा पर्यावरणीय सेवाए निरन्तर प्राप्त होती रहें, इसके लिये अधिकाधिक वृक्षारोपण करना आवश्यक है, जिसके सम्बन्ध मंे मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देशानुसार औषधीय एवं फलदार पौधारोपण को प्राथमिकता’’ दिये जाने के अनुपालन में दीपक माटा, प्रधानाचार्य द्वारा ग्लोकल स्कूल, मिर्जापुर पोल में आवला, कंजू, जामुन के प्रजाति के पौधारोपण किया गया, जिससे पर्यावरण को शुद्ध बनाने हेतु उपस्थित जनमानस, छात्र छात्राओ को प्रोत्साहित किया गया। सुश्री श्वेता सैन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनमानस को संदेश दिया कि ’’ वन महोत्सव के दौरान तथा अन्य अवसरो पर पौधारोपण किया जाये, पौधे का संरक्षण भी किया जायें तथा प्लास्टिक के उपयोग का परित्याग किया जायें, जनमानस में वनों के प्रति जागरूकता का वृहद रूप में प्रचार प्रसार करना चाहिए

वन महोत्सव के अवसर पर शिवालिक वन प्रभाग के अन्तर्गत वन विश्राम गृह, मोहण्ड में  मीडिया बंधुओ के साथ मिलकर वन महोत्सव के उद्देश्य लोगों को पेड़ पौधे लगाने के प्रति जागरूक करने, तथा पेड़ पौधों की कटाई को रोकने के सम्बन्ध में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मीडिया बंधुओ को सम्बोधित करने के साथ उनको प्रोत्साहित किया गया कि आप साथ मिलकर प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यम से जनमानस को वनों के प्रति जागरूक करें तथा लोगों को वृक्षारोपण कार्यक्रम में भागीदार होने के लिए प्रेरित किया जाये, जिससे कि लोग जंगल संरक्षण और नए पेड़ पौधों के रोपण के महत्व को समझ सके।इस अवसर पर आर0 पी0 ध्यानी, क्षेत्रीय वनाधिकारी, मोहण्ड, श्री पान सिंह बिष्ट, वन दरोगा, उपदेश कुमार, अध्यापक, रजनीश, अध्यापक, श्रीमती कोमल, अध्यापिका, श्रीमती शिवांगी, अध्यापिका, श्री मौ0 ताहिर, सदस्य जिला पंचायत, छात्र-छात्राए व फिल्ड स्टाफ सहित व्यक्तिगण उपस्थित रहंे।वन महोत्सव 2023’ के इस अवसर पर शिवालिक वन प्रभाग की मोहण्ड रेंज के अन्तर्गत गुरू नानक इण्टर काॅलेज, चानचक कुर्डीखेडा, कस्तूरबा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, तोता टांडा, सुन्दरपुर तथा शाकुम्भरी रेंज के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय, नागल माफी में छात्र छात्राओं, ग्रामीणों एवं स्टाफ की उपस्थिति में संगोष्ठी एवं पौधारोपण का कार्यक्रम में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यतः फलदार पौधो का रोपण किया गया, जैसे आंवला, बेल, आम, जामुन आदि।उक्त क्रार्यक्रम में मनोज कुमार बलोदी, क्षेत्रीय वनाधिकारी, मोहण्ड, राहुल त्यागी, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी, मोहण्ड, आर0एन0 किमौठी, क्षेत्रीय वनाधिकारी, शाकुम्भरी, दीपक कुमार, वन दरोगा, दीपक कुमार, सदस्य ग्राम पंचायत नागलमाफी, किरत राणा, प्रबन्धक, गुरू नानक इण्टर काॅलेज चानचक, कुर्डीखेडा सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल मेडिकल कॉलेज में किया गया दिवाली मिलन का आयोजन