Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा की विकास की नीतियों से देश खुशहाल-राज्यमंत्री जसवंत सैनी

 भाजपा की विकास की नीतियों से देश खुशहाल-राज्यमंत्री जसवंत सैनी

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि भाजपा की विकास की नीतियों से देश खुशहाल हुआ है और आगामी लोकसभा चुनाव के बाद फिर प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

रामपुर मनिहारान विधानसभा के गाँव सढोली हरिया में लोकसभा प्रवास योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार उन्नति कर रहा है।धरती से लेकर अंतरिक्ष तक सशक्त भारत की छवि पूरी दुनिया में बनी है।देश खुशहाल हुआ है।सभी वर्ग भाजपा की विकास की नीतियों से प्रभावित हो कर भाजपा से जुड़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद फिर प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।लोकसभा क्षेत्र प्रभारी व पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने कहा कि लोकसभा के लिए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तैयारी शुरू कर दें।घर घर जाकर पार्टी की नीतियों,सरकार के विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें।विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को भरपूर सम्मान दिया जाता है।उन्होंने कहा कि पिछली सरकार और मौजूदा सरकार में वह स्वयं अनेक विकास कार्य करा चुके हैं और विकास की यह यात्रा अनवरत जारी है।पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि आज हर कोई बेख़ौफ़ जीवन यापन कर रहा है तो यह सरकार की विशेष उपलब्धि है।गुंडे बदमाश या तो सुधर गए हैं या जेल भेज दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि मोदी और योगी जी इतिहास बना चुके हैं।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक में जितना विकास हुआ है उतना पहले कभी नहीं हुआ।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार,पूर्व जिलाध्यक्ष मेलाराम पँवार, प्रमोद कौशिक,जसबीर चौधरी,दीपक सैनी आदि काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा