अखाडे के निर्माण में नहीं आने दी जायेगी पैसे की कमी - डीएम
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिला स्तर की तरह ही तहसील स्तर पर भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। इसके लिए तहसील स्तर पर समिति का गठन करने के निर्देश दिए। जनपद स्तरीय जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठकों में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाने के निर्देश दिये। जिम संचालन हेतु रजिस्ट्रेशन कराने के लिए शासनादेश का पालन करते हुए शुल्क लिया जाना सुनिश्चित किया जाए।डॉ0 दिनेश चन्द्र ने खेल अधिकारी को जनपद के संभ्रान्तजनों, व्यापारियों, उद्यमियों, प्रबुद्धजनों, संगठनों के सदस्यों को जनपद में खेलों के विकास हेतु सहयोगात्मक भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया जाए।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में बेहतर कुश्ती के अखाडे का निर्माण किया जाए। इस निर्माण कार्य में आने वाली लागत के संबंध में प्रस्ताव बनाकर उनके सम्मुख प्रस्तुत किया जाए। उन्होने कहा कि कुश्ती के अखाडे के निर्माण कार्य में पैसे की कमी आडे नहीं आने दी जायेगी। खेल अधिकारी द्वारा 01 अतिरिक्त सफाई कर्मचारी की आवश्यकता से अवगत कराने पर समिति द्वारा सहमति दी गयी। क्रिकेट प्रेक्टिस ग्राउण्ड को लेविल करने, ग्रास कटिंग मशीन सही कराने, रोलर की रिपेयरिंग कराने, वेटलिफ्टिंग ट्रेनिंग सेन्टर को ढकने आदि कार्यों की सहमति भी समिति द्वारा दी गयी।बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री एस0के0तिवारी, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता, क्रीडा अधिकारी श्री अनिमेष सक्सेना सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ