Ticker

6/recent/ticker-posts

यदि उनकी मांगे पूरी नही होगी तो पुनः आंदोलन चलाया जायेगा-संजय वालिया

यदि उनकी मांगे पूरी नही होगी तो पुनः आंदोलन चलाया जायेगा-संजय वालिया

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- बकाया भुगतान की मांग को लेकर आशा व संगनियों के गत दिवस से हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर नव दृष्टि नवयुग प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में दिये जा रहे धरने को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के 15 दिनों के भीतर भुगतान कराये जाने के आश्वासन पर धरने को स्थगित कर दिया गया। उधर धरना स्थल पर ही अधिकारियों के लिखित आश्वासन पर अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि यदि 15 दिन में चिन्हित ब्लाको की आशाओ व संगनियों का बकाया उनके खातों में नहीं डाला गया तो अबकी बार चक्का जाम कर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।

संजय वालिया ने बताया कि गत कई दिनों से आशाओं व संगिनियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है लेकिन शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारियोे ने धरना स्थल पर पहुंचकर लिखित रूप में यह आश्वासन दिया कि ब्लाक नानौता, पुंवारका एवं अन्य ब्लाक जिनके आशा भुगतान किसी भी अन्य कारणों से लम्बित हैं, में जिला स्तर एवं ब्लाक इकाईयों से अगल 15 दिनों में सुधार कर भुगतान कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि सीएमओ द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया है कि आशा सम्बन्धी भुगतान समय समय पर मानीटर किया जायेगा जिससे भविष्य में आशा भुगतान सम्बन्धी समस्याओं का सामना नही करना पड़ेगा।श्री वालिया ने कहा कि यह आशाओे व संगिनियो की एकजुटता का परिणाम है जिसके बाद ही यह सफलता मिल सकी। उन्होंने यह कहा कि यह धरना स्थगित किया गया है यदि उनकी मांगे पूरी नही होगी तो पुनः आंदोलन चलाया जायेगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष, नसीम, रेखा, राखी, आशा, नीलम, जावेद प्रधान, सुखबीर प्रधान, संतोष, कमलेश, पिंकी, लता, सीमा, रूकसार, बेबी आदि आशा बहुए मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा