Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉक्टर असलम ने कांवरियों को दर्द बुखार और एसिडिटी की औषधि निशुल्क वितरित की

 डॉक्टर असलम ने कांवरियों को दर्द बुखार और एसिडिटी की औषधि निशुल्क वितरित की

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नेशनल मेडिकल कॉलेज सहारनपुर के प्राचार्य डॉक्टर असलम ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा मेडिकल रिलीफ कैंप  मधुकर कुंज आर एस एस कार्यालय, देहरादून चौक सहारनपुर पर इसका आयोजन किया


इसमें मुख्य सहयोगी श्री आर सी चंद्रा के निमंत्रण पर डॉक्टर असलम ने भी कांवरियों को दर्द बुखार और एसिडिटी आदि कि चिकित्सा की और औषधि निशुल्क वितरित की,साथ ही कांवरियों की इलेक्ट्रिक पैन मसाज भी स्टाफ द्वारा कराई गई।कांवरियों ने बताया कि उन्हें इस चिकित्सा केंद्र से बड़ा लाभ पहुंचा है ,इसके लिए श्री चंद्रा बधाई के पात्र है तथा नेचुरो पैथिक चिकित्सक श्री असलम की सर्वांगीण सेवाओं तथा इंसानों को ईश्वर से जोड़ने के कार्य को अध्यात्म का एक सम्पूर्ण अध्याय बताया, श्री बाजवा सदस्य सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी सहारनपुर ने कहा कि अगर मुस्लिम हिंदू सिख और ईसाई भारत में प्रेम और शांति के साथ आध्यात्मिक कार्य करेंगे तो बहुत जल्द भारत सम्पूर्ण विश्व का  स्पिरिचुअल गुरु बन जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी तीन दिन दुकान रात 11:00 बजे तक खुलने के आदेश