Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा-आसिम मलिक

किसानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा-आसिम मलिक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- भारतीय किसान यूनियन वर्मा के प्रदेश महामंत्री आसिम मलिक ने कहा कि सरकार किसानों का हर तरह से शोषण कर रही है क्योंकि भाजपा की सरकार ने जो बड़े-बड़े वादे किसानों के लिए किए थे उन पर एक भी वादे पर सरकार खरी नहीं उतरी है 

चिल्काना रोड पर भारतीय किसान यूनियन वर्मा के कार्यालय पर एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष का भी बकाया गन्ना भुगतान है और इस वर्ष का भी आसिम मलिक ने कहा कि आखिर सरकार चीनी मिलों से भुगतान क्यों नहीं कराती या फिर सरकार की चीनी मिलों से क्या दोस्ती है आसिम मलिक ने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा किसानों के लिए आखिरी दम तक लड़ने का काम करेंगे असीम मलिक ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा  के नेतृत्व में 25 जुलाई को गन्ना भवन का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा मलिक ने कहा कि अलग-अलग टीम गठित कर दी गई है भारतीय किसान यूनियन वर्मा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित नीरज कपिल जी गांव गांव जाकर 25 तारीख का जोरों शोरों से प्रचार किया जा रहा है भारतीय किसान यूनियन वर्मा के जहीर तुर्की महानगर अध्यक्ष प्रचार कर व सभाए की जा रही है।आसींद मलिक ने कहा कि किसानों की लड़ाई तेजी के साथ भगत सिंह वर्मा जी के नेतृत्व में लड़ी जा रही है जो कि आगे भी जारी रहेगी वही बैठक की अध्यक्षता व संचालन करते हुए भारतीय किसान यूनियन वर्मा के महानगर अध्यक्ष जाहिर तुर्की ने कहा कि सरकार किसानों का गरीबों का मजदूरों का युवाओं का शोषण कर रही है और कोई भी सरकार गरीब किसान मजदूर युवा का शोषण करके ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकती जिस का हर्जाना सरकार को आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भी दिखेगा जय तुर्की ने कहा कि 25 तारीख को किसानों से मजदूरों से युवाओं से आह्वान करते हैं कि सब अपने साथियों के साथ गन्ना भवन सहारनपुर पहुंचे वहीं बैठक में तबरेज मलिक सद्दाम मंदसौर फहीम हुसैन गौरव शुभम कुमार अरविंद कपिल सुनील वैभव आसिफ खान एहतेशाम आस्दक अली विकास चौधरी परवीन कुमार सुमित सिंह गफूर अली आयुष चौधरी मुकर्रम प्रधान सरफराज आदि ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वीकृत खनन पट्टे को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में लोक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित