युवक पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-कोतवाली पुलिस टीम ने एक युवक पर फायरिंग करने के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना क्षेत्र के गाँव देहरी निवासी सुशील कुमार पुत्र रकम सिंह ने विगत 23 मार्च को कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा था कि अज्ञात व्यक्तियों ने उसके पुत्र उपदेश पर जान से मारने के इरादे से फायरिंग की है।पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी थी।विवेचना के दौरान गगन सैनी पुत्र महावीर सैनी निवासी कपूरी थाना नकुड़ का नाम प्रकाश में आया था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा गठित टीम के एसआई कृष्णपाल सिंह,एसआई नितिन कुमार, कॉन्स्टेबल ऋषि,अजय तोमर व गोपाल ने ततपरता से कार्रवाही करते हुए आरोपी गगन सैनी को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में गगन सैनी ने बताया कि वह 19 वर्ष का है और विगत 23 मार्च को अपने दोस्त विकास पुत्र सरवन,दीपांशु पुत्र पंजाब सिंह, आर्यन पुत्र तेजपाल सिंह, अक्षय पुत्र राजबीर व अनुराग पुत्र राजकुमार के साथ क़ाबज सिंह इंटर कॉलेज गया था।दोस्तों ने मुझे बताया था कि कॉलेज पर किसी से झगड़ा हो गया है।गगन ने बताया कि जब हम वहाँ गए तो इन लोगों ने उपदेश की तरफ फायर किया था मैं बराबर में खड़ा था।उपदेश ने मेरे मोबाइल से फोन भी किया था।पुलिस आगे की कार्रवाही में जुट गई है
0 टिप्पणियाँ