Ticker

6/recent/ticker-posts

झमाझम बरसात ने सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया- फैसल सलमानी

झमाझम बरसात ने सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया- फैसल सलमानी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- सपा कार्यकर्ताओं ने पिछले कई दिनों से लगातार हो रही है बरसात कारण नष्ट हुयी फसलों एंव जनहानि का आंकलन कर मुआवजा  दिया जाने का माग की है ।

 खानआलमपुरा स्थित पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी ने अपने आवास पर आयोजित बैठक में नगर में बरसात के कारण बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में जनहानि होने पर चिन्ता जतायी। पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी ने कहा कि झमाझम बरसात ने सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है जलभराव के कारण आम लोगों को भारी जनहानि उठानी पड़ रही है इसके अलावा फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम समय रहते नालो आदि की सफाई करा लेता तो आज यह संकट नहीं देखना पड़ता उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बरसात के कारण जनहानि एवं नष्ट हुई फसलों का आंकलन कर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाया जाए पार्षद फहाद सलीम व वरिष्ठ सपा नेता जुमला सिंह ने कहा जिन कॉलोनी में पानी आया है घरों के अंदर भरा उस से भारी नुकसान हुआ है उन लोगों की जिंदगी ठहर सी गई है जो नुकसान हुआ उसका मुआवजा दिया जाए जिला उपाध्यक्ष हसीन कुरेशी उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाया जाए बैठक में विशाल यादव कीर्ति रानी कयूम महफूज अंसारी हाजी खुर्शीद दौलत जायसवाल नदीम कुरैशी वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।