Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान संकट मोचन महादेव का रुद्राभिषेक और पार्थिव शिवलिंग का पूजन

भगवान संकट मोचन महादेव का रुद्राभिषेक और पार्थिव शिवलिंग का पूजन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- बेहट रोड स्थित सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम में श्रावण शिवरात्रि में रात्रि के प्रथम पहर में भगवान संकट मोचन महादेव का रुद्राभिषेक और पार्थिव शिवलिंग का पूजन किया गया। श्री बालाजी धाम के संस्थापक श्री अतुल जोशी जी महाराज के सानिध्य में बडी संख्या में भक्तो ने 51 पार्थिव शिवलिंग और संकट मोचन महादेव का रुद्राभिषेक किया गया।

पूजन कार्यक्रम आचार्य अमित भारद्वाज, आचार्य शुभम कौशिक, आचार्य शांतनु जोशी, पंडित खेमराज मिश्रा, पंडित आदित्य शास्त्री ने मंत्रोचार से संपन्न और भगवान संकट मोचन महादेव का अद्भुत श्रृंगार किया। श्री अतुल जोशी महाराज ने कार्यक्रम में पधारे अपर आयुक्त उद्योग श्री मति अंजू रानी और पार्षद विरसेन चौधरी, श्री सतीश सिंघल का पटका पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया। इसके उपरांत भगवान महादेव और 51 पार्थिव शिवलिंगों का गंगाजल, दूध, दही, शक्कर, पंचामृत से अभिषेक किया और गुलाल, अभ्रक, चंदन, इत्र, बेल पत्र, भस्म से श्रृंगार किया। श्री अतुल जोशी जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वचन में कहा की श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक करने का विशेष महत्व है, जो भी भक्त इस पार्थिव शिवलिंग का सच्ची श्रद्धा से पूजन और अभिषेक करता है भगवान शिव उसकी हर मनोकामना पूर्ण करते है। इस अवसर पर सतीश गुप्ता, बलबीर सिंह, अनिल सैनी, नेतराम शर्मा, अजय सूरी, अखिल महेश्वरी, विवेक गुप्ता, कमल शर्मा, दीपक सहगल, सुरेश निझावन, दक्ष चड्डा, सनी अरोड़ा, मनीष जैसवाल, शिव कुमार गुप्ता, अलका गोयल, इंदु, रेखा वालिया,  विनोद सैनी, अरविंद तिवारी, राम प्रताप शुक्ला, रवि सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर अमित चौधरी का हुआ भव्य स्वागत