Ticker

6/recent/ticker-posts

हमारी सरकार आपके साथ, हरसंभव मदद की जाएगी - मुख्यमंत्री

हमारी सरकार आपके साथ, हरसंभव मदद की जाएगी - मुख्यमंत्री

मा0 मुख्यमंत्री ने किया बाढ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई एवं स्थलीय निरीक्षण

रिपोर्ट-एसडी गौतम/अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बाढ से उत्पन्न हालातों का जायजा लेने जनपद में पंहुचे। सर्वप्रथम उन्होंने बाढ व जलभराव से प्रभावित स्थलों का हवाई निरीक्षण किया। उसके उपरांत कस्बा सुल्तानपुर-चिलकाना स्थित बाढ व जलभराव से प्रभावित स्थानों का पैदल चलकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद वह मंडी परिसर एवं जेवी जैन डिग्री कॉलेज में बने बाढ राहत शिविर में पहुॅचे। उन्होंने वहॉ रह रहे लोगों से हाल-चाल जाना एवं मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर उन्होंने बाढ पीडितों को राहत सामग्री एवं सहायता राशि भी दी। उन्होंने अधिकारियों को सभी पीडितों की हरसंभव मदद करने के लिए निर्देशित किया।

मा0 मुख्यमंत्री ने शिविर में रह रहे अतिवृष्टि से प्रभावित व्यक्तियों से कहा कि उनकी संवेदना बाढ पीडितों तथा जल भराव से प्रभावित होने वाले लोगों के साथ है। हमारी पूरी सरकार आपके साथ है। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए सरकार हरसंभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिन किसान बंधुओ की फसल को नुकसान हुआ है, उसका सर्वे कराया जाएगा। नुकसान का आंकलन कर उसके अनुरूप शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जंहा-जंहा नदी के कटान के कारण नुकसान हुआ है, तत्काल बरसात के बाद उसको दुरूस्त करा दिया जाए। ताकि आने वाले समय में यमुना के पानी या जल उत्पलावन की किसी भी स्थिति में होने वाला नुकसान न्यूनतम हो।उन्होंने कहा कि बाढ पीडितो व आपदा की चपेट में आए लोगों के लिए सरकार ने राहत शिविर लगाए हैं। जिन लोगों के घरों में पानी घुस गया है, उनको राहत शिविर में ले जाकर भोजन, शुद्ध पेयजल के साथ उनके स्वास्थ्य की देखभाल सरकार कर रही है। इसके साथ ही अन्य प्रकार की हर सुविधाएं आपको उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।

मा0 मुख्यमंत्री  ने प्रभावित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपको किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। जनप्रतिनिधि और प्रशासन साथ मिलकर आपकी सेवा में निरंतर कार्य करेंगे। उन्होंने आपदा से शीघ्र राहत मिलने तथा जनपदवासियों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।जे.वी. जैन डिग्री कॉलेज में संचालित राहत शिविर में जनहानि होने पर 02 परिवारों के परिजनों को 04-04 लाख रूपये का आपदा चेक देने के साथ 35 परिवारों को मुख्यमंत्री ने राहत साम्रगी की किट प्रदान की। राहत सामग्री किट में 10 किग्रा0 आटा, चावल, आलू, 02 किग्रा0 अरहर दाल, 01 किग्रा0 नमक, हल्दी, मिर्च, धनिया व सब्जी मसाले, 01 लीटर रिफाइन्ड, 05 किग्रा0 लाई, 02 किग्रा0 भुना चना, 01 किग्रा0 गुड, 10 पैकेट बिस्कुट, माचिस एवं मोमबत्तियों का पैकेट, नहाने का साबुन, 20 लीटर की जरीकेन और एक तिरपाल शामिल था। शिविर में बनी सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया एवं उपलब्ध व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त की। शिविर में रह रहे बच्चों से बात करने के साथ उन्हें चॉकलेट और बिस्कुट से भरे टिफिन बॉक्स भी दिए। निरीक्षण के दौरान प्रदेश के जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह, देवबंद से विधायक एवं मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, सांसद श्री प्रदीप चौधरी, विधायक कीरत सिंह, मुकेश चौधरी, देवेन्द्र निम, महापौर डॉ0 अजय सिंह के अलावा प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र और जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 फॉगिंग अभियान में कोई कोताही न बरती जाए-महापौर