Ticker

6/recent/ticker-posts

सीमा विवाद में मुक्त कराई जमीन पर किसानों ने की बर्बाद फसल के मुआवजा व शमशान की भूमि को बहाल करने की मांग

सीमा विवाद में मुक्त कराई जमीन पर किसानों ने की बर्बाद फसल के मुआवजा व शमशान की भूमि को बहाल करने की मांग


रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल.-तीन गांव के सीमा विवाद की भूमि पर प्रशासन द्वारा बिना किसी सूचना के कब्जा मुक्त कराई गई भूमि को लेकर गांव शीतलाखेड़ा के किसानों ने प्रशासन से फसलों का मुआवजा देने की मांग की है। 

किसान रफल सिंह, गुल्लर सिंह, प्रमोद कुमार, सतीश चौधरी तथा राजकुमार आदि का कहना है कि उनकी करीब 5 एकड़ भूमि नैनसोब के जंगल ग्राम में लगती है और पास ही पड़ने वाले वाले रामपुर मनिहारान तहसील के गांव हल्गोवा का सीमा विवाद चल रहा है जो चकबंदी न्यायालय में विचाराधीन है। किसानों का आरोप है कि बिना किसी सूचना के करीब तीन दिन पहले राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ उनकी फसलों पर ट्रैक्टर चलवाकर बर्बाद कर दी है। उन्होंने प्रशासन से फसलों का मुआवजा देने की मांग की है। किसानों ने आरोप लगाया कि राजस्व विभाग की टीम ने कब्जा मुक्त कराई गई भूमि में श्मशान घाट की भूमि को भी ग्राम हल्गोवा की सीमा के अंतर्गत कर दिया गया है जिससे उनके सामने अंतिम संस्कार करने की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने श्मशान घाट की भूमि को अविलंब बहाल करने की मांग की है। इस दौरान समय सिंह, कृष्णपाल, शिवकुमार, श्यामसिंह, किरत सिंह, सोनू, जोगेंद्र, नीटू, अनिल, पिंटू, कर्णसिंह, सुखपाल, संतरपाल, आशीष, भूपेंद्र, महक सिंह व विपिन समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा