Ticker

6/recent/ticker-posts

नर्मदेश्वर महादेव का शिवालय दिव्य एवं भव्य रूप में जगमग

 नर्मदेश्वर महादेव का शिवालय दिव्य एवं भव्य रूप में जगमग

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राधा विहार स्थित औघड़ दानी नर्मदेश्वर महादेव 1008 दीपक श्रृंगार अवसर पर स्वामी कालेन्द्रानंद  महाराज ने कहा शिव ज्योतिर्मय रूप मे समस्त ब्रह्मांड को प्रकाशित करते हैं। श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में अजीत श्रावण मास पूजा में श्रावण मास सोमवार को औघड़ दानी नर्मदे हर महादेव का गंगा जल दूध दही शहद की शक्कर गुलाब जल आदि से महा स्नान किया गया और रुद्री पाठ एवं शिव महिमन स्त्रोत से महादेव का रुद्राभिषेक किया गया तत्पश्चात औघड़ दानी नर्मदेश्वर का भस्म चंदन अबीर गुलाल से भव्य श्रंगार किया गया और भगवान भोलेनाथ को महा भोग अर्पण किया गया और 1008 दीपक से महादेव की आरती उतारे गई। दीपक होगी प्रकाश से औघड़ दानी नर्मदेश्वर महादेव का शिवालय दिव्य एवं भव्य रूप में जगमग आस्था सभी भक्तों ने भगवान को आपने भाव अर्पण कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।

महादेव के भव्य दिव्य चंदन अबीर गुलाल एवं 1008 दीपक से श्रृंगार का महत्व बताते हुए स्वामी कालेंद्रा नंद  महाराज ने कहा शिव ज्योतिर्मय आधार है जो जगत को चेतन था ऊर्जा एवं प्रकाश प्रदान करते हैं शिव के प्रकाश और चेतन का क्या भाव में जीवन संभव नहीं है उन्होंने कहा कोटी रूद्र संहिता के अनुसार श्री हरि विष्णु जी ने 1008 दीपू गोडसे भगवान भोलेनाथ का महा श्रंगार कर भव्य आरती उतारी थी जिस कारण विष्णु जी को भगवान भोलेनाथ की अनन्य कृपा प्राप्त हुई। समस्त सृष्टि शिव के ही अधीन हैं शिव ही उसमें प्राण रूप में वास करते हैं एम वही परम तत्व रूप में सभी तत्वों का संतुलन कर सृष्टि का संचालन करते हैं प्रत्येक जीव को शिव की शरणागति होकर मन क्रम वचन से शिव की आराधना करनी चाहिए जिससे जीवन में शिव की कृपा बनी रहे और जिनका कल्याण हो जाए महाराज श्री ने कहा शिव ही सनातन है जिसका कोई आदि और अंत नहीं है ना ही कोई जन्म है इसलिए सनातन रूपी शिव को प्रत्येक व्यक्ति को धारण कर उसी के अनुसार अपना जीवन व्यापम करना चाहिए इस अवसर पर अरुण स्वामी महेर चंद जैन राजेंद्र धीमान अश्वनी कंबोज रमेश शर्मा नरेश चंदेल सागर गुप्ता मनीष त्यागी उमा राजबाला सरिता ममता रेखा कुसुम कविता बबीता जी ने भगवान भोलेनाथ की पूजा में शामिल होकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नैशनल पब्लिक स्कूल व यूनिक किडस के स्कूली बच्चों ने अरोमा रिसोर्ट मे मनाया पिकनिक