पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल की मासिक बैठक
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-आईटीसी रोड के एक सभागार पर पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल की युवा नगर कमेटी की एक मासिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता पश्चिम व्यापारी एकता व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा ने की ओर संचालन प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा और प्रदेश महासचिव अनुज गुप्ता व जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन गोयल जी ने कहा पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल दिन प्रतिदिन वृक्ष के समान बढ़ता जा रहा है। व्यापार मंडल का हर पदाधिकारी व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिया प्रतिबद्ध है। तथा पश्चिम व्यापारी एकता व्यापार मंडल सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ से यह भी मांग करते है की जिस प्रकार और प्रदेशों में स्वर्ण कला बोर्ड का गठन किया जा रहा है। उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी स्वर्ण कला बोर्ड का गठन किया जाए । बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष अजमत अली प्रदेश सचिव आशीष वर्मा मंडल अध्यक्ष रवि कुमार ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर युवा नगर अध्यक्ष गुफरान मालिक, युवा नगर महासचिव शौकीन अल्वी, ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण करवा कर उनके पद से सम्मानित किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा की जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी निभायेंगे।इस अवसर पर राकेश वर्मा, सतपाल गौतम, संजय जैन,संदीप कुमार, प्रवीण जग्गा, पंकज गौतम, गुलशेर आड़ती, जैद चौधरी, शाहनवाज मालिक, डॉक्टर मुनीर, आदि व्यापारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ