Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर पहुंचने पर साहब सिंह सैनी का होगा भव्य स्वागत

सहारनपुर पहुंचने पर साहब सिंह सैनी का होगा भव्य स्वागत

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर  -कल सहारनपुर पहुंचने पर साहब सिंह सैनी का होगा भव्य स्वागत । भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार जनपद आगमन पर समर्थक में भारी जोश

भारतीय जनता पार्टी में अभी हाल में ही शामिल हुए पूर्व केबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी भाजपा में शामिल होने के बाद प्रथम बार कल लगभग 12 बजे रेल मार्ग से  सहारनपुर पहुचेंगे। जिसको लेकर सैनी समर्थको में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है । अपने नेता के स्वागत की तैयारियों को लेकर समर्थको ने पूरे जिले को होर्डिग पोस्टर से पाट दिया है और गाँव गाँव मीटिंगों का दौर भी लगातार चल रहा है। साहब सिंह सैनी के कट्टर समर्थक और भाजपा के किसान मोर्चा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राज सिंह माजरा ने जिला प्रशासन को भाजपा नेता पूर्व केबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी के कल यानि सोमवार को पहुचने और उनके स्वागत जलूस की जानकारी जिला प्रशासन को भी दी है । सैनी समर्थक और सैनी समाज के लोगो का दावा है कि साहब सिंह सैनी के स्वागत जलूस में 10 हजार लोग शामिल रहेंगे और अपने नेता का रेलवे स्टेशन पर स्वागत कर कोर्ट रोड, दिल्ली रोड होते हुए पार्टी कार्यालय ले कर जायेगे। सूत्रों की माने तो हजारों लोगों की भीड़  साहब सिंह सैनी के स्वागत जलूस में शामिल होगी साथ ही हरियाणा और उत्तराखंड से भी भारी संख्या में उनके समर्थक कारो के काफिले के साथ पहुचने बताये जा रहे है।स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा भी कुछ इसी तरह का इनपुट जिला पुलिस प्रशासन को दिया गया है। साहब सिंह सैनी के पार्टी कार्यालय पर पहुचने पर पार्टी के जनपद सहारनपुर के शीर्ष नेताओं के साथ जनपद से प्रतिनिधित्व कर रहे दोनों मंत्री।भाजपा विधायक सहित जिला व महानगर अध्यक्ष भी पार्टी कार्यालय पर साहब सिंह सैनी का भाजपा में शामिल होने पर स्वागत करेंगे ।बताते चले कि भाजपा में शामिल होते ही पूर्व केबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से भी शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया था । बताया जा रहा है की भेंट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साहब सिंह सैनी का उत्साहवर्धन भी किया था

  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा