Ticker

6/recent/ticker-posts

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगी राहत चौपाल

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगी राहत चौपाल

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के कर्म में जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने जनपद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी अतिवृष्टि के कारण जिन क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी थी, उन सभी क्षेत्रों में चौपाल लगाई जायेगी। इस चौपाल में राहत के संबंध में कार्यवाही करने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के बारे में भी चर्चा की जाएगी। राजस्व, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज, चिकित्सा विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा दवाईयों का वितरण, एंटी लार्वा का छिड़काव, जल निकासी की समस्या का निदान और साफ-सफाई की व्यवस्था को प्राथमिकता से कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सर्वे के दौरान जिन विद्यार्थियों की पुस्तकें पानी के कारण बह गई या खराब हो गई उन बच्चों का चिन्हीकरण किया जाए। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह के अंदर पुस्तकें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा विभाग एक सप्ताह के अंदर कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करने के साथ ही प्रतिदिन की रिपोर्ट से भी अवगत कराएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नैशनल पब्लिक स्कूल व यूनिक किडस के स्कूली बच्चों ने अरोमा रिसोर्ट मे मनाया पिकनिक