श्री लोहित भारती द्वारा सी.एच.सी रामपुर मनिहारन में स्थापित एन.सी.डी. क्लीनिक का औचक निरिक्षण
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
एन. सी. डी. प्रकोष्ठ के फाइनेन्स कम लॉजिस्टिक मैनेजर श्री लोहित भारती द्वारा आज दिनाँक 18 जुलाई मे सी.एच. सी रामपुर मनिहारन में स्थापित एन.सी.डी. क्लीनिक का औचक निरिक्षण किया गया। सी0एच0सी रामपुर के अधीक्षक डाॅ अजीत राठी के साथ मुख्य बिन्दु पर कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार की गई ।मीटिंग सभागार मे सी0एच0ओ को दिये जा रहे प्रशिक्षण मे समस्त उपस्थित कर्मी से उनकी तैनाती वाले उप केंद्र मे उपलब्ध आई0ई0सी0 की सूचना संकलित की गई। प्रयोगशाला मे इन्स्टाल टेस्टिंग मशीन की स्थिति का विश्लेषण किया गया ।इसी क्रम मे स्टाफ नर्स श्रीमति मोनिका के ओपीडी रजिस्टर से मासिक रिपोर्ट का मिलान किया गया।एन०सी०डी० क्लीनिक से सम्बंधित समस्त स्टाक रजिस्टर, पेशेंट रजिस्टर तथा अन्य उपकरण की गहनता से जांच की गई। इसी क्रम मे फाइनेन्स मैनेजर श्री लोहित भारती द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के निरिक्षण समस्त सी0एच0सी0 पर निरंतर किये जायेंगे जिसकी सूचना संकलित करते राज्य स्तर पर प्रेषित की जायेगी। इसी मौके पर श्री सूर्यप्रताप, श्री पंकज मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ