Ticker

6/recent/ticker-posts

बिना भेदभाव के दिया जा रहा योजनाओं का लाभ - जसवंत सैनी

बिना भेदभाव के दिया जा रहा योजनाओं का लाभ - जसवंत सैनी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम के क्रम में जनमंच सभागार में राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास श्री जसवंत सैनी एवं जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को चाभी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत परिचय बोर्ड एवं अधिकतम डिजिटल लेनदेन करने वाले स्ट्रीट वैण्डर्स को प्रमाण पत्र तथा योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त करने वालों को स्वीकृति पत्र दिये गये। प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण ब्लाक स्तर पर एवं समस्त ग्राम सभाओं में भी किया जायेगा।

कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में पीएम स्वनिधि योजना के 3281 लाभार्थियों को 05 करोड़ 60 लाख की ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र दिये गये। इसी के साथ पीएम आवास योजना के तहत 1716 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी वितरित की गयी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लगभग 2500 लाभार्थियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये।राज्यमंत्री श्री जसवंत सैनी ने उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो कहा था कि मेरी सरकार गरीबों को समर्पित है वो कर के दिखाया है। आज गरीबों के हितार्थ विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित है। जनधन योजना के तहत गरीबो का खाता खोला गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन वितरण किया गया। पीएम आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराये गये। उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेण्डर दिये गये। स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय बनवाने के साथ ही सौभाग्य योजना के तहत गरीबों को विद्युत कनेक्शन दिये गये। इसी प्रकार की और भी योजनाएं गरीबों एवं आमजनमानस को ध्यान में रखकर संचालित की जा रहीं है।  श्री जसवंत सैनी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री  ने गरीबों के प्रति जो संकल्प लिया था वह निरंतर उसको पूरा कर रहें है। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं के फलस्वरूप समाज में अंतिम पायेदान पर खडा व्यक्ति भी आत्मनिर्भर होकर मान, सम्मान एवं स्वाभिमान से जीवन जी रहा है। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश विकास के नये पथ पर बडी तेजी से बढ रहा है। प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ हुई है। महिलाओं के सशक्तिकरण एवं सम्मान के लिए भी विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित है। उन्होने उपस्थित लाभार्थियों से कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए प्रदेश एवं देश के विकास में सहयोगी बनें।जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना दैनिक मजदूरी वाले, स्ट्रीट वेंडर एवं रेहड़ी-पटरी वालों के जीवन-यापन का सहारा बन रही है और जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। उन्होने पीएम स्वनिधि के लाभार्थी सब्जी विक्रेता मनोज कुमार को 50 हजार रूपये की ऋण स्वीकृति पर उनके जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से लिये हुए ऋण की दो बार अदायगी न केवल इनकी ईमानदारी का परिचायक है बल्कि यह इनके अपने काम के प्रति समर्पण को भी प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि जनपद के बहुत से युवा एवं बेरोजगार इनसे प्रेरणा लेकर स्वरोजगार स्थापित कर सम्मानपूर्वक अपना जीवन-यापन कर सकते हैं। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा बिना भेदभाव के सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पंहुचाने के क्रम में जनपद में पात्रों को चिन्हित कर सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। सरकार द्वारा प्रदेश एवं देश के विकास के लिए संचालित योजनाओं को पात्रों तक पंहुचाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत गरीब व्यक्ति भी आत्मनिर्भर बनकर आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर रहा है।

जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ0 महेन्द्र सैनी ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं गरीब एवं जनकल्याण के लिए है। बिना किसी जाति, मजहब, समुदाय के भेदभाव के सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ मिले यही सरकार की प्राथमिकता है। कोरोना काल में दैनिक मजदूरी करने वालों की चिंता करते हुए ही माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना की शुरूआत की गयी थी। जिसके परिणामस्वरूप आज स्ट्रीट वैण्डर्स के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे है। कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के तहत रेखा, पिंकी, राजकुमारी, आरती देवी एवं सोमती को पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत मनोज कुमार, नोरतू, परवेज आलम, सलमान, आनंद, रईश, रोहित, इरफान, नौशाद, मुकेश, सोनिया, परवेज, चंचल, संयोगिता, सुरेश, संदीप, गौरव, आयशा को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र दिये गये। पीएम आवास योजना के अन्तर्गत नरेश कुमार, राधा, बेबी, फरीदा, संगीता, ममता, रानी, सुमन, सुमित्रा देवी, बालेश देवी और ममता को आवासों की प्रतीकात्मक चाभी प्रदान की गयी।कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री वीरेन्द्र आज़म द्वारा किया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, अपर नगर आयुक्त श्री राजेश यादव, लीड बैंक मैनेजर श्री प्रवीण जमआर, पीडीडीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण सहित संबंधित विभागोें के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 वरिष्ठ सपा नेता मोनिस रज़ा ने  सपा सुप्रीमो को दी दीपावली की बधाई