चंद्रशेखर आजाद को अविलम्ब कराई जाए सुरक्षा मुहैया-साबरी
रिपोर्ट-एसडी गौतम
सहारनपुर-कांग्रेस अल्पसंख्यक सभा के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ नेता जावेद साबरी के नेतृत्व में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक व आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा सरकार से चंद्रशेखर आजाद को अविलम्ब सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर विगत 28 जून को कस्बा देवबंद में कार सवार बदमाशों ने उस समय हमला कर दिया था जब वह देवबंद में किसी कार्यक्रम में भागीदारी कर वापस लौट रहे थे। चंद्रशेखर आजाद पर हमले के बाद भाजपाव बसपा को छोड़कर तमाम राजनीतिक दलों के अलावा किसान संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा उनसे मुलाकात करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस अल्पसंख्यक सभा के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ नेता जावेद साबरी के नेतृत्व में उनके छुटमलपुर स्थित आवास कर उनके हालचाल की जानकारी ली। इस दौरान जावेद साबरी ने मौजूदा केंद्र व प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार को चंद्रशेखर आजाद को अविलम्ब सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए क्योंकि चंद्रशेखर आजाद गरीब व मजलूम समाज के सच्चे हमदर्द हैं। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. मेहरबान आलम ने कहा कि मौजूदा केंद्र व प्रदेश सरकार के शासनकाल में कानून का राज नहीं बल्कि गुंडाराज है। प्रतिनिधिमंडल में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सोनू पठान, अल्पसंख्यक कांग्रेस की जिलाध्यक्ष डा. यामसीन राव समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ