Ticker

6/recent/ticker-posts

मेयर ने ढमोला किनारे कॉलोनियों का लिया जायजा

मेयर ने ढमोला किनारे कॉलोनियों का लिया जायजा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-शिवालिक पहाड़ियों पर तेज वर्षा होने से बुधवार की शाम ढ़मोला नदी का जल स्तर पुनः बढ़ जाने से किनारे की कुछ कॉलोनियों में भी पानी भर आया। मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह ने रात में ही कॉलोनियों का दौरा कर हालात का जायजा लिया और लोगों को  प्रशासन और निगम की तैयारियों से अवगत कराया। बेरीबाग में एक मकान गिरने की खबर पर मेयर अजय कुमार सिंह वहां भी पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

बुधवार की शाम ढ़मोला नदी का अचानक जल स्तर बढ़ जाने से नदी किनारे की कुछ कॉलोनियों में पानी भर आया और उन्हें एक बार फिर बाढ़ का डर सताने लगा। खबर मिलते ही मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह क्षेत्रीय पार्षदों के साथ देवपुरम, संत नगर, सेतिया विहार व साकेत कॉलोनी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मेयर ने कॉलोनीवासियों को बताया कि वे लगातार प्रशासन के संपर्क में है और कुछ समय बाद पानी कम होना शुरु हो जायेगा। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि नगर निगम व प्रशासन पूरी तरह एलर्ट पर है। किसी भी आपात स्थिति में पीड़ित लोगों के खाने-रहने की व्यवस्था की जायेगी। मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि हालात को देखते हुए कुछ लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा कर उनके भोजन आदि की व्यवस्था भी कल शाम और आज सुबह करायी गयी थी। शाम तक ये लोग वापिस अपने घर पहुंच जायेंगे। उधर बेरीबाग में एक मकान के गिरने की खबर पर भी मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन से संपर्क कर रात में ही क्षतिग्रस्त मकान का सर्वे कराया। उक्त कॉलोनियों के निरीक्षण के दौरान पार्षद दीपक रहेजा, के के बत्रा, मयंक गर्ग व अमित त्यागी के अलावा भाजपा के महानगर महामंत्री योग चुघ आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गेहूं काटने गए परिवार के घर में घुसकर दिनदहाड़े चोरी, जांच में जुटी पुलिस