Ticker

6/recent/ticker-posts

कावड़ की छुट्टियों से निजी स्कूल धर्म संकट में -डा०अशोक मलिक

 कावड़ की छुट्टियों से निजी स्कूल धर्म संकट में -डा०अशोक मलिक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- जे एस एम पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष के पी सिंह की अध्यक्षता व महामंत्री हंस कुमार के संचालन में संपन्न हुई 

बैठक को शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक मलिक ने संबोधित करते हुए कहा की गर्मियों की छुट्टियों के उपरांत प्रत्येक दिन वर्षा के कारण अभी तक ठीक से स्कूल संचालित नहीं हो पा रहे थे की जिला प्रशासन ने कावड़ की करीब 10 दिन की स्कूलों की छुट्टियां कर दी है जबकि गली मोहल्ले के स्कूलों से कावड़ यात्रा प्रभावित नहीं हो रही है ज्यादातर दिल्ली व पंजाब के रास्ते जाने वाली डाक कावड़ या पैदल कावड़ हाईवे और बाईपास से गुजरती है शहरी क्षेत्र के आम सड़क से कावड़ यात्रा गुजरती है गली मौहल्लो के स्कूलों से कावड़ पर कोई असर नहीं पड़ता  निजी स्कूल सरकार से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में कोई सहायता भी सरकार से नहीं मिलती स्कूल संचालकों को निजी स्कूलों के शिक्षकों  व अन्य कर्मचारियों को वेतन देने में बड़ी मुश्किलों को सामना करना पड़ता है इस प्रकार जिला प्रशासन को गली मोहल्ले के स्कूलों  को छुट्टी करने के लिए बाध्य किया जाएबैठक में के सचिव अमजद अली एडवोकेट मंडल उपाध्यक्ष अशोक सैनी उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता जिला अध्यक्ष के पी सिंह आशिम मलिक मुजाहिद नदीम महानगर अध्यक्ष अजय रावत पूर्व महानगर अध्यक्ष गयूर आलम मोहम्मद अहमद दिनेश रूपड़ी संजय रोहिल्ला श्रीमती नरगिस शबाना खदीजा तोकीर भोपाल सिंह कुलदीप कुमार व संदीप कुमार आदि ने संबोधित किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल मेडिकल कॉलेज में किया गया दिवाली मिलन का आयोजन