कार-ट्रक ड्राईविंग में प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जनपद में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संचालित राज्य स्तरीय व्यवसाय कार-ट्रक ड्राईविंग में प्रशिक्षण सत्र अगस्त-2023 से अक्टूबर-2023 तक तीन माह के प्रशिक्षण मंे प्रवेश हेतु फार्म उपलब्ध हैं।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फार्म ब्रिकी एवं जमा करने की अन्तिम तिथि 30 जुलाई 2023 सायं 5ः00 बजे तक है। प्रवेश के लिये इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्यदिवस में संस्थान में उपस्थित होकर आवेदन फार्म प्राप्त व जमा कर सकते हैं। अन्तिम तिथि के बाद कोई भी फार्म स्वीकार्य न होगा। सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग हेतु 250 रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु 150 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदन हेतु शैक्षिक योग्यता कक्षा आठवीं पास तथा आयु 18 से 40 वर्ष होनी अनिवार्य है।
0 टिप्पणियाँ