शराब के शौकिनों की आबकारी विभाग ने ली सुध,ओवर रेटिंग रोकने के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर
अवैध शराब की धरपकड़ को भी चलाया विशेष चैकिंग अभियान
रिपोर्ट-अमित यादव मोनू
सहारनपुर -:जनपद मे शराब की ओवर रेटिंग की लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए आबकारी विभाग ने शनिवार को चैकिंग अभियान चलाया ।
आबकारी आयुक्त शैलेंद्र कुमार राय व जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर के नेतृत्व में जनपद सहारनपुर में आज फिर अवैध शराब के लिए अभियान चलाया गया - अभियान के अंतर्गत को ग्राम रेड़ी, उनाली, तोपरि, पीकी, सैनपुर, वास्तम, सधोली कदीम, मझड़ी, मोरा व बड़गांव में दविश छापेमारी की गई - इस दौरान जनपद की शराब की दुकानों की भी आकस्मिक चेकिंग की गई - आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र चौधरी ने बताया टीम द्वारा काफी गांव में कच्ची शराब के लिए दबिश दी और अवैध शराब पकड़ी जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर ने बताया कि कार्यवाही में लगभग 55 लीटर अवैध मदिरा बरामद हुई है - उन्होंने बताया की ओवर रेटिंग को जनपद में किसी भी कीमत पर होने नही दिया जायेगा।जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर ने सरकारी व्हाट्सएप नंबर 94544466019 व 9454414405 दिए है लोग इन नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं- उप आबकारी आयुक्त शैलेंद्र कुमार राय ने बताया कि मंडल के तीनों जिलों में अगर ग्राहकों से ओवरटेकिंग की शिकायत मिलती है तो विभाग के अधिकारी को सूचना दे तथा तत्काल कार्रवाई अमल में लाये जाने का विश्वास दिलाया!!ll
0 टिप्पणियाँ