Ticker

6/recent/ticker-posts

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा 03 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर प्रदान किये जाने वाले राज्य स्तरीय पुरस्कार की धनराशि 5000 से बढाकर 25000 कर दी गयी है। राज्य पुरस्कारों हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों में पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी, सस्थायें कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विकास भवन में आवेदन पत्र प्राप्त कर अपना पूर्ण विवरण, अभिलेखों सहित 03 प्रतियों में 15 जुलाई तक उपलब्ध करा सकते है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दीपिका परिहार ने आवेदन हेतु पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि दक्ष दिव्यांग कर्मचारी, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता, सर्वश्रेष्ठ प्लेसपेण्ट अधिकारी या एजेंसी के सेवायोजक, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति था सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणास्त्रोत, दिव्यांगजन के जीवन को सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास, दिव्यांगजन को बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग व्यस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक-बालिका, सर्वश्रेष्ठ बेलप्रेस, दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाईट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाडी, दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी आवेदन कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त  दीपावली मनाने की ली शपथ