मेयर, नगर विधायक व नगरायुक्त ने किया साकेत नगर कॉलोनी का निरीक्षण
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- ढमोला किनारे की जल भराव से प्रभावित रही वार्ड नंबर 50 की साकेत नगर कॉलोनी का आज मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह, नगर विधायक राजीव गुंबर व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने निरीक्षण किया और नगर निगम द्वारा कराये जा रहे सफाई कार्य का जायजा लिया। मेयर ने सफाई मित्रों व संसाधनों की संख्या बढ़ाकर सफाई कार्य जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। मेयर व नगर विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि साकेत नगर की सभी कॉलोनियों की सफाई का कार्य पूरा किया जायेगा और उनकी अन्य समस्याओं का भी समाधान कराया जायेगा।
मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह, नगर विधायक राजीव गुंबर व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज तथा निगम अधिकारियों की टीम के साथ साकेत नगर कॉलोनी पहुंचे। साकेत नगर ढमोला नदी के किनारे स्थित होने के कारण जलभराव से काफी प्रभावित रही है। मेयर, नगर विधायक व नगरायुक्त ने क्षेत्रीय पार्षद व कालोनीवासियों से बात कर हालात की जानकारी ली। मेयर ने कॉलोनी की गलियों में पीड़ितों के घर तक जाकर हालात का जायजा लिया। पार्षद व स्थानीय लोगों ने जल भराव की समस्या से समाधान के लिए ढमोला की पेचिंग कराने व गलियों को ऊंचा उठवाने की मांग की। नगर विधायक ने कॉलोनीवासियों को बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से ढमोला की पेचिंग कराने की मांग की है, वह मेयर साहब के साथ लखनऊ जाकर एक बार फिर मुख्यमंत्री जी के सामने यह बात रखेंगे।मेयर अजय कुमार सिंह व नगर विधायक राजीव गुंबर ने लोगों को आश्वस्त किया कि साकेत नगर की सभी गलियों की सफाई का कार्य पूरा होने तक सफाई मित्र लगातार कार्य करेंगे। मेयर ने निरीक्षण के दौरान पाया कि कॉलोनी में जल भराव का एक बड़ा कारण पशु डेरियां व अतिक्रमण भी है। उन्होंने अधिकारियों को इन्हें हटवाने के भी निर्देश दिए। कुछ लोगों ने जलापूर्ति मंे बाधा की शिकायत की। इस पर नगरायुक्त ने अधिकारियों को जलापूर्ति में आ रही बाधाओं को ठीक कराने के निर्देश देते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि जलापूर्ति में कमी नहीं आने दी जायेगी।जेडएसओ राजीव ने बताया कि साकेत कॉलोनी में सफाई व नालियों से कीचड़ निकालने के लिए 18 सफाई मित्र तथा कीचड व कचरा उठान के लिए ट्रैक्टर, जेसीबी व रोबोट आदि लगाये गए हैं, दो दिन में सफाई का कार्य पूरा हो जायेगा। पार्षद अमित त्यागी व क्षेत्रीय लोगों ने सफाई मित्रों की संख्या बढ़ाने की मांग की, जिससे कि लोगों को जल्दी राहत मिल सके। इस पर मेयर ने निगम अधिकारियों को सफाई मित्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, जेडएसओ राजीव, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल आदि भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ