उमाही कला के ग्रामीणों ने बिजलीघर पर किया प्रदर्शन
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-उमाही कला के ग्रामीणों ने बिजली संकट से त्रस्त होकर बिजलीघर पर प्रदर्शन कर जेई पर लगाए गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जेई मुख्यमंत्री का आदेश नहीं मानते और अपनी मनमानी करते हैं।
इस्लामनगर बिजली घर से जुड़े गांव उमाही कला के ग्रामीणों ने बिजली ना आने के कारण स्थानीय बिजलीघर पर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के आदेश अनुसार ग्रामीण अंचल में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति का आदेश है जबकि ग्रामीणों को विद्युत आपूर्ति ना के बराबर मिल रही है जिसके कारण पेयजल संकट उत्पन्न हो रहा है और ना ही इनवर्टर बैटरी चार्ज हो रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।ग्रामीणों का आरोप है कि जूनियर इंजीनियर फोन नहीं उठाते और अगर फोन उठाते भी हैं तो समस्या का समाधान नहीं करते।ग्रामीणों के धरने के बाद भी जेई मौके पर नहीं पहुंचे जहां मौसम खराब होने के कारण ग्रामीण बिजली घर पर 4 घंटे डटे रहे।उधर जेई अजय कुमार का कहना है कि रात्रि में तार टूटने की वजह से लाईट नहीं चल पाई।तार जोड़ने के बाद लाईट सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ