Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम ने की लोगों से धैर्य व संयम बनाये रखने की अपील

डीएम ने  की लोगों से धैर्य व संयम बनाये रखने की अपील

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- विगत दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जलमग्न हुए क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य निरंतर जारी है, सभी को सुरक्षित निकालकर अन्य स्थानों पर ले जाया जा रहा है।

जिलाधिकारी खुद वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं। जिलाधिकारी टीम के साथ सुबह अपने कार्यालय से निकल गए। उन्होंने अलग अलग क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने राहत  शिविरों की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वर्षा के प्रकोप से निपटने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है।इसके उपरांत जिलाधिकारी ने देर शाम  जल भराव की समस्याओं से निपटने के लिए समस्त अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिन स्थानों पर जल भराव की समस्या हैं, वहां पर राहत शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में खाने के पैकेट्स पहुंचाने के साथ  सुनिश्चित किया जाए की कोई व्यक्ति भूखा न रहे। मेडिकल टीम सक्रिय करने के साथ सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रो में निरंतर भ्रमण करते रहें। उन्होंने सीवीओ को पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।डीएम ने निर्देश दिए  कि प्रभावित लोगों को खाने पीने की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। इस मुश्किल समय में पीड़ितों का पूरा ध्यान रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन हर तरह की समस्या से निपटने को पूरी तरह से सक्रिय है। आप लोगों को धैर्य व संयम बनाये रखना है। निरीक्षण के समय उन्होंने आमजन से कहा कि सामर्थ्य के हिसाब से भी अपने आस पड़ोस के लोगों का ख्याल रखें।  जिला प्रशासन द्वारा लोगों के खाने पीने की व्यवस्था कराई जा रही है। देर शाम जिलाधिकारी  ने  सहारनपुर अंबाला,दिल्ली यमनोत्री मार्ग का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के बाद उनके निर्देशों के क्रम में बारिश व भूस्खलन के कारण अवरुद्ध मार्गो को तत्काल सही कराया जा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थाना समाधान दिवस में पहुंची तीन शिकायत