Ticker

6/recent/ticker-posts

भावुकता के साथ दी गई सीडीपीओ अनीता सोनकर को दी स्थानांतरण की विदाई

 भावुकता के साथ दी गई सीडीपीओ अनीता सोनकर को दी स्थानांतरण की विदाई

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल. बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ० अनिता सोनकर का स्थानांतरण अयोध्या होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह में प्रेस क्लब नागल द्वारा डॉ० अनिता सोनकर को प्रशस्ति पत्र तथा भीम आर्मी से बुल्ला शाह के नेतृत्व में बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरिष्ट पत्रकार मनसब अली परवेज व पत्रकार एसडी गौतम ने उन्हें बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

विदाई समारोह में भावुकता भरे शब्दों में सभी का आभार जताते हुए स्थांतरित सीडीपीओ डॉ० अनिता सोनकर ने कहा कि नागल क्षेत्र में जो मान सम्मान व प्यार उन्हें मिला है उसके लिए वह आजीवन आभारी रहूंगी। उन्होंने पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी पत्र ने उन्हें एक बहन के रूप में साथ दिया है जिसे कभी भुलाया नही जा सकता है तथा उन्होंने सभी से सीखने की बात कहते हुए कहा कि टीम की बदौलत ही वह नागल को उच्च स्थान पर लाई है जिसे मुकाम देना अब समस्त आंगनवाडी कार्यक्त्रियो का काम है। अपनी प्रिय अधिकारी की विदाई के समय अनेकों कार्यकत्री अपने आंसु नही रोक पाई। रंगारंग कार्यक्रम में मुकेश गायक ने अपनी गायकी से सभी को भावुक कर दिया। कार्यक्रम में सरसावा बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना सिंह ने भी विचार रखे। इस दौरान पत्रकार अजय अग्रवाल, पत्रकार संजीव विश्वकर्मा, ललित शर्मा, बुल्ला शाह, प्रधान राकेश पहलवान, राहुल राज गौतम, रविंद्र भाटिया, चेतन कर्णवाल, जावेद आलम, लक्की, कुलदीप सैनी, राहुल जाटव, नितिन वाल्मीकि, पोपिन खुराना, मौसम अली व हिमांशु बोधि मुख्यसेविका डॉ० अलका त्रिपाठी, सुपरवाइजर सुमन लता, सीमा यादव, अनिता भट्ट, बीसी प्रीति, रजनी राणा, सीमा सरोहा, टीना गौतम, कविता ध्वलहार, चंद्रप्रभा, मालती, मीनाक्षी, राजबाला, मीरा, रूमला, अनिता व फूलवती समेत आदि सैकड़ो आंगनवाडी कार्यकत्रियां मुख्य रूप से मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय एकता दिवस' सरदार पटेल हर पीढ़ी को प्रेरित करेंगे-प्रणय कृष्ण