Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवभक्त की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसबल से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया

शिवभक्त की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसबल से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-शिवभक्त एवम आमजन सुरक्षित रहे,जनपद में शांति व्यवस्था कायम रहे एवम कांवड ड्यूटी में तैनात सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ा रहे,इसी को लेकर कल देर रात पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा भारी बरसात के चलते कल देर रात से आज सुबह 4 बजे तक किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण।इस मोके पर उनके साथ भारी पुलिस बल भी रहा मोजूद।कांवड़ मार्ग अम्बाला रोड एवम देहरादून रोड पर पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी द्वारा ड्यूटी में तैनात सुरक्षा व्यवस्था को पहले जायजा लिया तथा उसके बाद सुरक्षा कर्मियों से उन्होंने हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया

इस मोके पर उन्होंने शिवभक्तों से भी बात की तथा उन्हें सुरक्षा का पुरा अहसास कराया व अपील की,कि शांति-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करे।कांवड़ ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों से हाथ मिलाकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा,कि वे अपनी अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे एवम शिवभक्तों से अपना कुशल व्यवहार बनाए रखें,साथ ही उन्होंने रूट डायवर्जन को लेकर भी सुरक्षा कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा भी शिवभक्तों एवम आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया।वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा भी सुरक्षा कर्मियों से हाथ मिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया व उनको कड़े निर्देश दिए गये,कि ड्यूटी के दौरान शिवभक्तों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस मोके पर डीआईजी अजय कुमार साहनी व एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा सबसे पहले अम्बाला रोड पर स्थित कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया,और यही नहीं डीआईजी सहारनपुर व एसएसपी देहरादून रोड पर भी गये,किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण,सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।इस मोके पर उनके साथ एसपी यातायात सिद्धार्थ शर्मा,थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल रहा मोजूद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त  दीपावली मनाने की ली शपथ