नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला युवक गिरफ्तार
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
कोतवाली रामपुर मनिहारान का चार्ज संभालने के बाद कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा पूरी टीम के साथ लगातार हार्ड वर्क कर रहे और प्रत्येक मामले में त्वरित कार्रवाही कर रहे हैं जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।इसी कड़ी में आज सोमवार को थानाक्षेत्र के एक गाँव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गाँव हरियाबांस थाना गागलहेड़ी निवासी वीरनाथ पुत्र समय सिंह उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर ले गया है।जिस त्वरित कार्रवाही करते हुए इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने एसआई रणपाल सिंह,कॉन्स्टेबल अरविंद धामा,महिला कॉन्स्टेबल मनीषा की टीम बनाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चंद घंटों में ही सकुशल युवती को न केवल बरामद कर लिया बल्कि आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में अभियुक्त वीरनाथ ने बताया कि वह और युवती सोशल मीडिया पर बातचीत करते थे और वह युवती से प्रेम करता है।आज दोनों विवाह करने जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया।आवश्यक कार्रवाही के बाद अभियुक्त वीरनाथ को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार के आपराधिक कार्यों में लिप्त पाए जाने वालों को नही बख़्शा जाएगा।उन्होंने कहा परिजन अपने बच्चों की शोसल मीडिया पर एक्टिविटी पर ध्यान रखें।
0 टिप्पणियाँ