Ticker

6/recent/ticker-posts

शिव ही सबसे बड़े योगी सन्यासी एवं तपस्वी-स्वामी कालेंद्रा नंद

शिव ही सबसे बड़े योगी सन्यासी एवं तपस्वी-स्वामी कालेंद्रा नंद 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -देहरादून रोड स्थित जमालपुर में शिव पुराण कथा के विश्राम अवसर पर स्वामी कालेंद्रा  नंद  महाराज ने कहा शिव ही जीव का कल्याण करते हैं।महाकालेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा मैं मुख्य यजमान प्रदीप पाल सुखबीर सिंह कश्यप एवं शिवा कश्यप ने परिवार सहित व्यासपीठ का पूजन करवाया और महाराज श्री का तिलक किया कथा विश्राम के उपरांत शिव महापुराण का महायज्ञ किया गया जिसमें सभी लोगों ने महाकालेश्वर महादेव की आहुति दी यज्ञ को पूर्णाहुति देकर विश्राम किया गया तत्पश्चात भगवान भोलेनाथ की महा आरती उतारे गई और महादेव को महा भोग अर्पण कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

शिव महापुराण कथा विश्राम पूर्णाहुति अवसर पर स्वामी कालेंद्रा नंद महाराज ने कहा शिव परम पुरुष है जिसको प्रकृति धारण करके जगत के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है सभी जीवो को शिव की शरण में ही जीवन यापन करना चाहिए उन्होंने कहा शिव ही सबसे बड़े  योगी सन्यासी एवं तपस्वी हैं सभी भक्तों को अष्टांग योग सिद्धांत के आधार पर आत्मसाक्षात्कार एवं ब्रह्मदर्शन करना चाहिए परमात्मा के दर्शन के बिना यह जीवन व्यर्थ है जीवन जीने का मूल उद्देश्य परमात्मा से मिलन है, जीवन की प्रत्येक वस्तु नश्वर है संसार का कोई भी आधार जीव का साथ नहीं निभाता है केवल शिव ही उसका कल्याण करते हैं इसलिए साधना मार्ग से तब करते हुए ज्योतिर्मय शिव के दर्शन कर अपनी आत्मा तत्व को जागृत करके परम शांति को प्राप्त करना चाहिए यही जी और शिव का मूल संबंध है महाराज श्री ने कहा शिव ही ऐसा तत्व है जो जीव के आतंकी तत्वों को जागृत कर उसे माया से बिलोंग करता है और जीव को भाव बंधन से पार लगा कर उसे मोक्ष प्रदान करता है इस अवसर पर मामचंद कश्यप नीरज कश्यप शिवा कश्यप सुभाष कश्यप अनित कश्यप गुड़िया कमला रेखा सुमन संगीता राजबाला कविता आदि रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर