Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की कार्यकारिणी की घोषणा

भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की कार्यकारिणी की घोषणा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिला व महानगर व जिला महिला प्रकोष्ठ की  कार्यकारिणी की ओर से नवयुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर व आई डी कार्ड प्रदान कर स्वागत किया गया कार्यक्रम में मुख्य-अतिथि एडवोकेट अरविंद शर्मा (अध्यक्ष अधिवक्ता एसोसिएशन) रहे, व अरविंन्द शर्मा  को राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार बनाये जाने पर माला पहनाकर बधाई शुभकामनाएं प्रदान की।  

शिक्षक नेता रविंद्र शर्मा  को  जिला संयोजक बनाए जाने पर माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया । संगठन से अभी जुडे नये पदाधिकारियो को आई कार्ड प्रदान किये गये अब्दुल बासित खांन, रेणु कश्यप, मौ कलीम, जुहाद आलम, मुकेश चौधरी, राकेश कुमार, फैसल कुरैशी, सलीम भाई, आंचल, दीपक, संदीप कुमार, प्रभाकर शर्मा, रमेश चंद, संदीप शर्मा, अनुश्री कपिल आदि पदाधिकारियो को आई कार्ड प्रदान कर कार्यक्रम मे स्वागत किया गया । जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा  ने  वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए वह स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के लिए जिला महानगर की टीम को निर्देशित किया व स्वतंत्रता दिवस को भव्य रूप से बनाने का संकल्प लिया।। महानगर अध्यक्ष अंकित पंवार  ने नवयुक्त पदाधिकारियों को मानवाधिकार के कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया कि संगठन कैसे कार्य कर रहा है महिला प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष नंदनी बाटला जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आरती चौहान  ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों  का आभार व्यक्त किया। व संगठन को मजबूत कैसे किया जाये उन बिंन्दुओ पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में  अनुभव भारद्वाज-जिलाउपाध्यक्ष,  शिवम कौशल-जिलामंत्री, एड० अनुश्री कपिल- महानगर महासचिव, सलीम भाई- महानगर महामंत्री, मुकेश चौधरी- महानगर उपाध्यक्ष, जुहाद़ आलम- जिला महासचिव, रेणु कश्यप, आंचल- जिलासचिव, दीपक कुमार-महानगर महामंत्री, राकेश कुमार- महानगर महासचिव,  जिलासचिव  उदित कपिल, यश भारद्वाज-जिला उपाध्यक्ष, तनवीर आलम- जिलामंत्री, फिरोज खान- महानगर महासचिव, शाहरुन खान-महानगर उपाध्यक्ष, रवि चौधरी-जिलासचिव, सलमान मलिक-जिलामंत्री, आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भारतीय किसान यूनियन भानू से जुड़े किसानों ने जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन