Ticker

6/recent/ticker-posts

आंदोलनकारी महिलाओं का फूटा आक्रोश सामूहिक आत्मदाह का किया प्रयास

आंदोलनकारी महिलाओं का फूटा आक्रोश सामूहिक आत्मदाह का किया प्रयास

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -अवशेष मानदेय का भुगतान किए जाने की मांग को लेकर आशाओं और सननियों का चल रहा धरना एकाएक उग्र आंदोलन मैं बदल गया आज गुस्साई महिलाओं ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक आत्मदाह का प्रयास किया जिसमें कई महिलाओं की हालत बिगड़ गई सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया सूचना पाते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शीघ्र भुगतान का आश्वासन देते हुए आत्मदाह का प्रयास कर रही महिलाओं को शांत कर तथा बीमार महिलाओं को जिला चिकित्सालय पहुंचाया

गौरतलब रहे कि पिछले लंबे समय से मानदेय का भुगतान कराए जाने की मांग को लेकर महिलाएं आंदोलनरत है बीच में सीएमओ भाजपा नेताओं द्वारा आश्वासन देने के पश्चात आंदोलन समाप्त कर दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी भुगतान न करने पर महिलाओं ने पिछले 3 दिनों से फिर अपना आंदोलन शुरू कर दिया था आज महिलाओं द्वारा सामूहिक आत्मदाह किए जाने की घोषणा की गई थी जिसके चलते आज महिलाओं ने डीलर छिड़क स्वयं को जलाने का प्रयास हालांकि महिलाओं को इस कार्य से पुलिस द्वारा रोक लिया गया लेकिन प्रदर्शन के दौरान कुछ महिलाओं की हालत बिगड़ गई सूचना मिलते ही मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ संजीव मांगलिक मौके पर पहुंचे इनके अलावा अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे आनन-फानन में हालत महिलाओं को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा