Ticker

6/recent/ticker-posts

वर्षा के कारण निर्माणाधीन मां शाकुम्भरी विवि के आंतरिक कार्यों को करने के दिए निर्देश

वर्षा के कारण निर्माणाधीन मां शाकुम्भरी विवि के आंतरिक कार्यों को करने के दिए निर्देश

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार की अध्यक्षता में  विकासभवन सभागार में विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक हुयी। इस अवसर पर उन्होने निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल, पीएम आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, पंचायत भवनों का अनुरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, मत्स्य पालन, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह, जनकल्याणकारी पेंशन योजनाएं, कन्या सुमंगला योजना, वृक्षारोपण, दुग्ध समितियों का गठन एवं पुनर्गठन, चीनी मिलों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति, कौशल विकास मिशन, स्वरोजगार योजनाएं, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। 

इस अवसर पर उन्होने सभी विभागों से चल रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लंबित आवेदन पत्रों मैं आवश्यक कार्यवाही को तेजी से करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बरसात में गोआश्रय स्थलों में भूसा न भीगे। किसी भी गो आश्रय स्थल में पानी न भरे और कहीं पर कोई गोवंश पानी में खड़ा हुआ या बैठा हुआ न मिले। इसी के साथ बरसात से होने वाले रोगों से बचाव के साथ आवश्यक कार्रवाई करने की कार्ययोजना तैयार रखें। गौशालाओं में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सभी विभाग अपने विभागीय पोर्टल पर अनावश्यक रूप से आवेदन पत्र लम्बित न रखें। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की कृषि आय से संचालित होने वाले कुछ स्कूलों के लिए ग्राम प्रधान द्वारा धनराशि नहीं दी जा रही। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी  ने बीएसए को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर होने वाले कार्यों की जानकारी उनको उपलब्ध कराकर समस्या का निस्तारण करें। उन्होंने वन विभाग द्वारा पौधरोपण के लिए चल रही तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में बन रहे शेष पंचायत भवनों के कार्य को इस माह  के अंत तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि जिस दिन आरबीएसके की टीम बच्चों के चेकअप के लिए जाए उस दिन बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए।मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माणाधीन मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय में वर्षा के दृष्टिगत भवन के आंतरिक भाग का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव मांगलिक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री अमित कुमार, पी.डी.डी.आर.डी.ए. श्री प्रणय कृष्ण सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मेधावी छात्र एवं शिक्षको को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित