Ticker

6/recent/ticker-posts

रामपुर मनिहारान की एसडीएम संगीता राघव,सीओ गंगोह मुनीष चंद्र द्वारा शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत

 रामपुर मनिहारान की एसडीएम संगीता राघव,सीओ गंगोह मुनीष चंद्र द्वारा शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत

रिपोर्ट-सुधीर सोहल

सहारनपुर- पवित्र श्रावण मास की शिव चतुर्दशी में मात्र दो रहने के चलते सम्पूर्ण महानगर में बम-बम भोले के जयकारों के साथ घूंघरू व डमरू की आवाज भी गूंजने लगी है। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को लौट रहे शिवभक्त कांवड़िए भोले के भजनों पर झूमते हुए चल रहे हैं। इस कारण पूरा महानगर भगवामय हो गया है। उधर शिवभक्त कांवड़ियों पर जनपद में तैनात पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत करने का सिलसिला भी जारी है। 

गौरतलब है कि पवित्र श्रावण मास की शिव चतुर्दशी को लाखों-करोड़ों की संख्या में शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर बागपत जिले के पूरा महादेव स्थित प्राचीन शिव मंदिर के साथ-साथ अपने गांव व कस्बों के शिवालयों में जलाभिषेक कर अपने व अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। शिव चतुर्दशी में मात्र दो रहने के चलते सड़कों पर चारों ओर शिवभक्त कांवड़ियों का सैलाब उमड़ रहा है। जनपद का कोई मार्ग या हाइवे ऐसा नहीं है जो शिवभक्त कांवड़ियों के आगमन से अछूता हो। जनपद के सभी मार्गों पर बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए शिवभक्त कांवड़िए हाथ में डमरू-पांव में घूंघरू, साथ में बम-बम भोले के जयकारों के साथ भोले की भक्ति में लीन अपने गंतव्य को जा रहे हैं। शिवभक्त कांवड़ियों की भारी संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी कांवड़ मार्गों पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। साथ ही जनपद में तैनात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार कांवड़ मार्गों पर भ्रमण करते हुए कांवड़ियों की सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं। जनपद में जगह-जगह पुलिस व प्रशाासनिक अधिकारियों द्वारा शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत करने का सिलसिला चल रहा है।इसी कड़ी में आज रामपुर मनिहारान की एसडीएम संगीता राघव, सीओ गंगोह मुनीष चंद्र व नानौता थाना प्रभारी चंद्रसेन सैनी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों द्वारा देवबंद वाया नानौता होते हुए गंगोह व करनाल जा रहे शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया गया। जबकि थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार रावल, बड़कला चौकी प्रभारी कर्ण नागर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रईस अहमद तथा सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजेश सैनी बड़कला के नेतृत्व में बड़कला चैकपोस्ट पर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत कर उन्हें केले व फ्रूटी वितरित की गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा बड़ी गर्मजोशी के साथ शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत कर उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान चालक तेजवीर सिंह, कांस्टेबल गौरव तोमर, महिला आरक्षी अनीता सिद्धू, आशु, वैशाली तोमर आदि मौजूद रहे। इसके अलावा विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर जगह-जगह कांवड़ सेवा शिविर लगाकर कांवड़ियों के ठहरने,खाने-पीने, ठहरने के साथ-साथ उपचार की भी समुचित व्यवस्था की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 फॉगिंग अभियान में कोई कोताही न बरती जाए-महापौर