Ticker

6/recent/ticker-posts

साथियों के सहयोग से संस्था को नई ऊचाईयों पर ले जाने का प्रयास करेगें-अनूप खन्ना

साथियों के सहयोग से संस्था को नई ऊचाईयों पर ले जाने का प्रयास करेगें-अनूप खन्ना

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना की अध्यक्षता में आईआईए कार्यालय ट्रेड सेन्टर प्रताप मार्केट में साप्ताहिक बैठक आहूत की गई। बैठक में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामजी सुनेजा ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए जनपद सहारनपुर से 5 सदस्यों को आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल  द्वारा निम्न पदो पर मनोनीत कर जिम्मेदारी देते हुए अपनी टीम में शामिल किया है।

आर. के. धवन- स्पेशल इनवाइटी, केन्द्रीय कार्यकारिणी कमेटी, आईआईए प्रियेश गर्ग - चेयरमैन, वेस्ट मनैजमेंट कमेटी, आईआईए सतीश अरोडा- चेयरमैन, प्रिन्टिंग एण्ड पैकेजिंग कमेटी संजय बजाज - चेयरमैन, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई), आईआईए राकेश गांधी - स्पेशल इनवाइटी केन्द्रीय कार्यकारिणी कमेटी, आईआईए चैप्टर चेयमरैन अनूप खन्ना ने कहा कि उपरोक्त उद्यमी संस्था में कई वर्षों से सक्रिय रूप से जुडे हुए है। आपने कहा कि सभी साथियों के सहयोग से संस्था को नई ऊचाईयों पर ले जाने का प्रयास करेगें तथा उद्यमियों की समस्याओं का सम्यक निस्तारण प्रदेश स्तर एवं मण्डल स्तर पर कराने का प्रयास मिलकर किया जायेगा और कहा कि किसी भी सरकारी विभाग द्वारा किसी भी उद्यमी का उत्पीडन नहीं होने दिया जायेगा।चैप्टर सचिव अशोक छाबड़ा ने कहा कि जनपद सहारनपुर से 5 सदस्यों की कार्यशाली को देखते हुए अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है यह सभी पदाधिकारी पूर्व में संस्था के विभिन्न पदों पर रहकर कार्य कर चुके है।कोषाध्यक्ष राही मक्कड ने जनपद सहारनपुर से चुने गये पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि चैप्टर टीम को आप सभी से आशा है कि आप लोगो के मार्गदर्शन से संस्था के सदस्यों की समस्या का निस्तारण शासन व प्रशासन से करवाया जायेगा।मंडलीय चेयरपर्सन सुषमा बजाज व मंडलीय सचिव गौरव चौपडा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी पदाधिकारी पूर्व में राष्ट्रीय एवं मंडल के विभिन्न - विभिन्न पदों पर रहकर कार्य कर चुके है आप लोगो के सहयोग से चैप्टर टीम को संस्था की गतिविधियों को करने में बल मिलेगा ।स्पेशल इनवाइटी, केन्द्रीय कार्यकारिणी कमेटी आर०के० धवन, वेस्ट मनैजमेंट कमेटी चेयरमैन प्रियेश गर्ग, प्रिन्टिंग एंड पैकेजिंग कमेटी चेयरमैन सतीश अरोडा, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण चेयरमैन संजय बजाज, स्पेशल इनवाइटी केन्द्रीय कार्यकारिणी कमेटी राकेश गांधी आदि  द्वारा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करतें हुए कहा कि जो जिम्मेदारी हमें संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने सौंपी है उसका हम सभी निष्ठापूर्वक से निर्वाह करेगें। साथ ही चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना को आश्वासन दिया कि हम सभी एमएसएमई के उत्थान के लिए एवं संस्था के सदस्यों की समस्याओं के निस्तारण के लिए चैप्टर चेयरमैन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेगें।बैठक में उपस्थित सागर भटनागर, अनुज जैन, सौरभ बजाज एवं वरिष्ठ पदाधिकारियो द्वारा सभी सदस्यों ने मनोनीत पदाधिकारियो का करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए फूलमाला पहनाकर बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल मेडिकल कॉलेज में किया गया दिवाली मिलन का आयोजन