Ticker

6/recent/ticker-posts

सफाई नायक व सभासद के बीच हुई कहासुनी को चेयरमैन प्रतिनिधि व सभासदों ने कराया समझौता

\सफाई नायक व सभासद के बीच हुई कहासुनी को चेयरमैन प्रतिनिधि व सभासदों ने कराया समझौता

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-एक दिन पहले नगर पंचायत रामपुर मनिहारान के सफाई नायक व सभासद के बीच कहासुनी को लेकर आक्रोशित हुए सफाई कर्मचारियों ने काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी थी। इस मामले में बुधवार को चैयरपर्सन प्रतिनिधि व सभासदों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले मंगलवार को अनिल कुमार पुत्र जगबहादुर निवासी मोहल्ला गंगाराम कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान जाति बाल्मीकि ने इस मामले में थाना रामपुर मनिहारान में सभासद के खिलाफ गली गलौच व अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। घटना से आक्रोशित होकर सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए थे। बुधवार को इस मामले में नगर पंचायत चैयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने दोनों पक्षों को कार्यालय में बुलाकर समझा बुझाकर समझौता करा दिया और सफाई कर्मचारियों को काम पर वापस लौट आने के लिए कहा। जिसे दोनों पक्षों ने सहर्ष स्वीकार किया है।इस दौरान सभी सभासद मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अनुशा ने 92% अंक पाकर माता-पिता सहित स्कूल का नाम किया रोशन