Ticker

6/recent/ticker-posts

बाढ़ पीड़ितों के लिए बनायी कम्युनिटी रसोई

बाढ़ पीड़ितों के लिए बनायी कम्युनिटी रसोई 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम ने राकेश सिनेमा वाली गौशाला में मौजूद गौवंश को जहां एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया तो दूसरी ओर राहत कैंपों में रह रहे पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए एक कम्युनिटी रसोई की स्थापना की है।  इसके अलावा पुराना धोबीघाट के निकट (फुलवारी आश्रम के पीछे) स्थित पुल पर बहकर आये घास फूस व झाड़-झंखाड़ की जेसीबी की मदद से बारिश के बीच ही सफाई करायी गयी, जिससे नदी के बहाव में तेजी आयी है।

पांवधोई व ढ़मोला नदी में पानी बहुत अधिक बढ़ जाने से दोनों नदियों के मिलन स्थल पर स्थापित राकेश टॉकीज गौशाला जलभराव से प्रभावित हो गयी। सूचना मिलते ही सोमवार की देर शाम जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने उक्त गौशाला का निरीक्षण किया और गौवंश को सुरक्षित स्थान पर पहंचाने के निर्देश दिए। इस पर रात में ही निगम द्वारा मौके पर कैटल कैचर भेज कर सभी गौवंश को स्थानीय लोगों एवं नगर निगम कर्मचारियों द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। अपर नगर आयुक्त एस. के. तिवारी एवं पशु कल्याण अधिकारी डा संदीप कुमार मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी व नगरायुक्त के निर्देश पर गौवंश के लिए निगम द्वारा संचालित मां शाकंभरी कान्हा उपवन गोशाला से लगभग 15 कुंतल भूसा भेजा गया है और गौआश्रय स्थल पर सफाई व प्रकाश व्यवस्था की गयी है।सामुदायिक रसोई-इसके अलावा जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा जनमंच परिसर में एक कम्युनिटी किचन की स्थापना भी की गयी है। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बनाये गए राहत कैंपों में रह रहे पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए इस कम्युनिटी रसोई से भोजन के पैकेट बनाकर भेजे जा रहे हैं। उधर पुराना धोबीघाट के निकट फुलवारी आश्रम के पीछे स्थित पुल पर पांवधोई नदी में बहकर आनी वाली घास व झाड़-झंखाड़ एकत्रित हो जाने से नदी के पानी का प्रवाह कम हो गया, जिससे वार्ड 46 में आस पास की कॉलोनियां प्रभावित हो रही थी। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर सहायक नगरायुक्त ने उक्त स्थल का निरीक्षण किया और पुल के पास एकत्रित झाड़ -झंखाड़ को जेसीबी की मदद से वहां से निकलवाया गया। जिससे पानी का प्रवाह नदी में तेज हो गया है। इसके अलावा वार्ड आठ चकदेवली में भी जेसीबी लगाकर आज घास फूस व झाड़ झंखाड़ की सफाई करायी गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थाना समाधान दिवस में पहुंची तीन शिकायत