Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का पानी में उतरकर किया निरीक्षण

राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का पानी में उतरकर किया निरीक्षण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के दिए निर्देशों के क्रम में 17 जुलाई को मा० राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग कुंवर ब्रजेश सिंह के द्वारा बाढ़ व अतिवृष्टि से प्रभावित तहसील देवबंद के जाखवाला  एवं तहसील रामपुर मनिहारान के ग्राम शिमलाना, महेशपुर, शब़बीरपुर, चिराऊ बेहड़ा ,रत्नाखेड़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अतिवृष्टि के कारण और बाढ़ से होने वाली हानि का आंकलन करने के लिए मंत्री  स्वयं पानी में उतर गए।

इसके अतिरिक्त मा0 मंत्री  की अध्यक्षता में ग्राम जखवाला मे राहत चौपाल का आयोजन भी किया गया जिसमें बाढ़ प्रभावित लोगो को ड्राई राहत खाद्यान्न किट का वितरण किया गया।माननीय मंत्री जी द्वारा  फसलों के हुए नुकसान का तत्काल आकलन कराते हुए प्रभावित व्यक्तियों को मुआवजा दिलाये जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने संबंधित विभागों को टूटी हुई सड़को एवं पुलियों की मरम्मत करने, साफ-सफाई बेहतर व्यवस्था के साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने, एंटी वेनम एवं एंटी रेबीज वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही सभी अधिकारियों को सजग रहने के निर्देश दिए।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी देवबंद श्री संजीव कुमार, उप जिलाधिकारी रामपुर मनिहारान श्रीमती संगीता राघव, तहसीलदार रामपुर मनिहारान श्री नितिन राजपूत  उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वीकृत खनन पट्टे को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में लोक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित