Ticker

6/recent/ticker-posts

केंद्र प्रदेश सरकार के गलत नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही-फैसल सलमानी

 केंद्र प्रदेश सरकार के गलत नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही-फैसल सलमानी

सहारनपुर-नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स बढ़ाई जाने के प्रस्ताव के सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए  कहा कि नगर निगम अनावश्यक रूप से जनता पर बोझ बढ़ाने का काम कर रहा है इसे किसी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

खानआलमपुरा स्थित अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में बोलते हुए पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी ने कहा कि केंद्र प्रदेश सरकार के गलत नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है और हर व्यक्ति आर्थिक मानसिक संकट से जूझ रहा है ऐसे में नगर निगम की गृह कर वृद्धि अत्याधिक मुसीबतों से भरी साबित होगी। पार्षद   फहाद सलीम एवं वरिष्ठ सपा नेता मुस्तकीम राणा ने कहा कि सुविधा के नाम पर नगर निगम टूटी फूटी सड़कें अव्यवस्थित पार्किंग हालत के अलावा पेयजल की आपूर्ति को भी सुचारू रूप से उपलब्ध नहीं करा पा रहा है जिससे लगता है कि नगर निगम जन भावनाओं के विपरीत कार्य कर रहा है पिछले लंबे समय से नगर भर में गहरी सीवर लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है लेकिन इस कार्य ने नगर को पूरी तरह बेहाल कर दिया है। जगह-जगह सड़कें टूटी पड़ी है जिन पर चलना पूरी तरह दुश्वार हो रहा है अभी भी नगर निगम द्वारा सड़कों को दुरुस्त नहीं कहा गया है कुछ समय पूर्व बनी सड़कें टूटने लगी है और जगह-जगह सड़कों में गड्ढे हो गए हैं इन सब समस्याओं से बेखबर नगर निगम आमजन को करों के बोझ से दबाने का काम कर रहा है  जिसे किसी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।नि जिला उपाध्यक्ष हसीन कुरेशी उन्होंने कहा कि यदि नगर निगम ने जबरन गृहकर बढ़ाने का प्रयास किया तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन होगा।बैठक में प्रवेश प्रधान जुमला सिंह विकास चौधरी अंजू रानी उस्मान शाहनवाज चांद महफूज अंसारी मनीष कश्यप कयूम विपिन कुमार आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मुख्यमंत्री.योगी आदित्यनाथ पहुंचे सरसावा एयरपोर्ट