Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायतों में 75 पौधों का रोपण कर की जाएगी अमृत वाटिका विकसित - डॉ0 दिनेश चन्द्र

ग्राम पंचायतों में 75 पौधों का रोपण कर की जाएगी अमृत वाटिका विकसित - डॉ0 दिनेश चन्द्र

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में मेरी माटी मेरा देश एवं राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया जाने के संबंध में बैठक आहूत की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि देश की आजादी के 75 साल पूरा होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों के आयोजन में नगर विकास, पंचायतीराज, परिवहन, ग्राम्य विकास, सैनिक कल्याण, गृह विभाग, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा तथा अन्य संबंधित विभागों की भागीदारी रहेगी।डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश की अवधारणा देश की स्वतंत्रता और प्रगति यात्रा की याद को जन-जन के हृदय में स्थापित करने तथा वीरता के चिरन्तन भाव का पुनर्जागरण कराने की भावभूमि को समेटे हुए एक परिकल्पना है। इस अवधारणा पर आधारित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयोजित किये जायेगे। ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन तीन चरणों में होगा, जिसमें ग्राम स्तरीय, पंचायत स्तरीय तथा ब्लाक स्तरीय होंगे।गामी 09 अगस्त, 2023 को पंचायत भवन, अमृत सरोवर, विद्यालयों, शहीद स्थलों, अमृत वाटिकाओं तथा सामुदायिक केन्द्रों में बैठकों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी तथा अन्य समस्त स्थानीयजन उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक स्मारक पट्टिका लगाई जायेगी। इसके अलावा वसुधा वंदन के तहत सभी ग्राम पंचायतों में रिक्त स्थान पर 75 पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका विकसित की जायेगी। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत, ब्लाक स्तर पर स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों, थल सेना, वायु सेना, जल सेना तथा केन्द्रीय व राज्य पुलिस के सेवारत एवं सेवानिवृत्ति रक्षाकर्मी जो देश सेवा के दौरान शहीद हो गये हों, उनके परिवारों को सम्मानित किया जायेगा।स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2023 को प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा और राष्ट्रगान का समूह गायन कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त ग्राम एवं ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायंेगे। विद्यालयों में स्लोगन, लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता कराई जाएगी। स्कूल-कॉलेजों में मेरी माटी मेरा देश को समर्पित विशेष सभाएं आयोजित की जाएंगी।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, समस्त उपजिलाधिकारी, श्री जयनाथ शर्मा, श्री राजेश जैन, श्री शीतल टण्डन, मौलवी फरीद, श्री आमिर खान, श्री अनूप खन्ना, श्री रविन्द्र मिग्लानी, श्री ब्रित चावला सहित अन्य प्रबुद्धजन एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भारतीय किसान यूनियन भानू से जुड़े किसानों ने जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन