ढमोला नदी मे डूबे युवक का शव 6 दिन बाद बरामद
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर - ढमोला नदी में 11 तारीख को सेल्फी लेते समय डूबे मंदिर वाली गली खान आलमपुरा निवासी शादाब उर्फ यूसुफ पुत्र हुसैन अली का शव आज थाना सदर बाजार क्षेत्र के बृजेश नगर मे ढमोला नदी के किनारे झाड़ियों में फसा हुआ मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
सूचना पर सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने ज़िला अस्पताल पहुंचकर युवकों के परिजनों से मुलाक़ात की और ढाढस बंधाया सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया और अधिकारियों से युवक के परिवार की अर्थिक स्थिति से अवगत कराकर अर्थिक मदद के सम्बंध में वार्ता की - इस दौरान अरशी हसन, पार्षद ज़फ़र अंसारी, रिहान प्रधान, कमाल उर्फ कार्यकर्ता, दिलदार, आज़म अंसारी, अरशद, पप्पू, इनाम अंसारी, शाहरुख अंसारी आदि उपस्थित रहे!!
0 टिप्पणियाँ