Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर के जुडोकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण पदक ,। कास्य पदक अर्जित किए

सहारनपुर के जुडोकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण पदक ,। कास्य पदक अर्जित किए

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर,-सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के संस्थापक सचिव दीपक गुप्ता ने बताया कि लखनऊ के के०डी० सिंह बाबु में उ० प्र० जुडो संघ द्वारा गत 21 जुलाई से चल जुडो महाकुम्भ कल 26 जुलाई को सब जूनियर, स्टेट जूडो प्रतियोगिता के साथ सम्पन्न हो गया

जिसमें भी सहारनपुर के जुडोकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण पदक ,। कास्य पदक अर्जित किया। सबजूनियर स्टेट जुडो प्रम्मिगनाशव के - 40kg भार में मान्या कपूर ने स्वर्ण पदक -48 kg15.में प्रज्ञा वर्मा ने स्वर्ण पदक ए-36 kgभारवर्ग में रुहानी बयना ने कॉसँग पदक अर्जित किया। वहीं ताश्वी भटनागर, आदित्य कौशिक, अभय कौशिक, अभय प्रताप सिंह ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।भी विजेताओं को जुड़े संध संरक्षक श्री ए० सी० गुप्ता, अध्यक्ष डा. एस. के. शर्मा, उपाध्यक्ष पंकज बंसल, पंकज मल्होत्रा, दलीय वर्मा, विवेक गरी, अनिल अग्रवाल, संजय कुमार गुहा, सुषमा सिंह, राजी शर्माप्रदीप 'कुमार, तान्या सेठ, विधि जैन, अमन झा, शाहजेब खा, अर्णव गुप्ताआदि ने बधाई दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गेहूं काटने गए परिवार के घर में घुसकर दिनदहाड़े चोरी, जांच में जुटी पुलिस