Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना मण्डी पुलिस टीम ने मात्र 17 घंटे में किया वाहन चोर का खुलासा

थाना मण्डी पुलिस टीम ने मात्र 17 घंटे में किया वाहन चोर का खुलासा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- थाना मण्डी पुलिस टीम ने क्षेत्र से हुई बाईक चोरी की घटना का मात्र 17 घंटे में जोरदार खुलासा करते हुए एक बाईक चोर अंकित पुत्र देशराज निवासी शाहजहांपुर थाना सरसावा को किया गिरफतार,जिसके कब्जे से चोरी की दो बाईको के साथ साथ 3 अन्य और बाईक बरामद की है।

अभी कुछ घंटे पहले थाना मण्डी मे बाईक चोरी के दो मामले दर्ज हुए थे,मामले पंजीकृत होते ही हरकत में आये,थाना मण्डी धर्मेन्द्र सिंह ने एक टीम का गठन करते हुए इन बाईक चोरों के पीछे लगा दी एवम वाहन चैकिंग अभियान भी दबाकर छेड़ा गया।आज सुबह धर्मेन्द्र सिंह की देखरेख में चिलकाना रोड पर चल रहे वाहन चैकिंग अभियान को देखते ही फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर इधर से ही बाईक से गुजर रहे शातिर वाहन चोर अंकित को चोरी की बाईक सहित पकड़ लिया ,जिसकी निशानदेही पर चार अन्य और बाईकें बरामद कर ली गई।इस वाहन चोर अंकित के गिरफ्तार होने से बाईक चोरी की घटनाओं में एक बार फिर ब्रेक जरूर लग सकता है।इस चोरी की घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीमों में इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह के अलावा उपनिरीक्षक संजय शर्मा,सोनू राणा,हेड कांस्टेबल राहुल त्यागी,कमल कौशिक,कांस्टेबल शुभम सिंह व अंकित पंवार शामिल रहे।इस वाहन चोर को जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा