Ticker

6/recent/ticker-posts

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 1573 ए0एन0एम0 को दिये गये नियुक्ति पत्र

 मुख्यमंत्री द्वारा 1573 ए0एन0एम0 को दिये गये नियुक्ति पत्र

जनपद में 28 ए0एन0एम0 हुई नियुक्त

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा प्रदेश में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1573 ए0एन0एम0 स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को लखनऊ लोक भवन सभागार में नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।

इसी के क्रम में एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर में विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक द्वारा जनपद सहारनपुर में 28 ए0एन0एम0 स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इसी के साथ लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया।विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर द्वारा सभी चयनित ए०एन०एम० को राजकीय सेवा में चयनित होने पर शुभकामनायें देते हुये पूर्ण निष्ठा, लगन एवं श्रद्धा से कार्य करने हेतु आशीर्वाद दिया गया। साथ ही कहा कि यह माननीय मुख्यमंत्री जी की निष्पक्ष एवं पूर्ण पारदर्शिता नीति के अंतर्गत चयन किया गया है। सरकार की नीतियों से योग्यता के अनुसार ही चयन हो रहा है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में आपका पद बेहद महत्वपूर्ण है। मरीज के सबसे करीब नर्स ही रहती है इसलिए आपका व्यवहार मधुर एवं अच्छा होना चाहिए। आपके व्यवहार से मरीज को ऐसा एहसास होना चाहिए कि वह निरंतर स्वस्थ हो रहा है।

जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा चयनित सभी एएनएम को बधाई देते हुये पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ काम करने के लिए कहा गया ताकि जनपद की उपलब्धियों में वृद्धि हो। उन्होने कहा कि अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करते हुए चिकित्सकों के साथ मिलकर मरीजों के बेहतर इलाज में अपना योगदान दें।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक ने सभी को बधाई देते हुये कहा कि ए०एन०एम० जन समुदाय हेतु सुलभ कड़ी है, इसलिए जनमानस से सीधे सम्पर्क में आते हुये पूर्ण निष्ठा व लगन से विभाग की छवि को शीर्ष ऊंचाई तक ले जाना है।कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० पूजा शर्मा, डा० ओ०पी० गुप्ता, डा० संजय यादव, डा० कुनाल जैन, श्रीमती शिवांका गौड, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री खालिद हुसैन, एम0पी0 सिंह चावला आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन