जनसुनवाई में आयी 15 में से दो का हुआ त्वरित निस्तारण
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगर निगम में आज जनसुनवाई के दौरान सड़क निर्माण, पानी निकासी, अतिक्रमण सहित विभिन्न विभागों की 15 शिकायतें आई जिनमें से दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया।
जनसुनवाई में वार्ड 20 देहरादून चौक निवासी अमित शर्मा ने सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई कराने के लिए पत्र दिया जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को भेजकर सफाई कार्य कराया गया। वार्ड 32 अशोक नगर की तबस्सुम ने जर्जर भवन को गिराने की मांग की। जिस पर बताया गया कि उक्त मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है, उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। वार्ड 2 हसनपुर चुंगी निवासी भूपेन्द्र सिंह सैनी ने इंपीरियल सहकारी आवास समिति हसनपुर से अवैध कब्जा हटवाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया। शिकायतकर्ता को बताया गया कि उनके प्रकरण में 15 जुलाई को ही एसडीए को पत्र लिख दिया गया है, जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी। खानआलमपुरा की सोनिया ने वार्ड 32 में अतिक्रमण हटाने की मांग की। जिस पर प्रवर्तनदल प्रभारी को स्थल निरीक्षण के लिए निर्देश दिए गए, उसके बाद कार्रवाई की जायेगी। वार्ड 60 खाताखेड़ी के प्रवेज आलम ने पानी का बोरिंग चालू कराने की मांग की। इस पर निगम अधिकारियों ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत संयोजन का कार्य लंबित है। विद्युत विभाग ने अवगत कराया है कि जल्दी ही विद्युत संयोजन का कार्य कर दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त वार्ड 57 मंडी समिति रोड के जुनैद खां ने वार्ड 54 में सड़क व नाली निर्माण, वार्ड 6 के कुरबान व वार्ड 8 बेहट रोड के नौशाद ने सड़क निर्माण, वार्ड 69 दाउद सराय निवासी शाहनवाज चांद ने वार्ड 69 में पुलिया निर्माण की मांग की। वार्ड 60 खाताखेड़ी के प्रवेज ने एलईडी लाइट लगवाने की भी मांग की। वार्ड 40 पटेल नगर निवासी विपुल नारंग ने वार्ड से पानी निकासी की मांग की। जिस पर क्षेत्रीय अभियंता को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी व मृत्युंजय, महाप्रबंधक राधेश्याम सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ